Advertisement

Sultanpur: पत्नी से बन गए थे अवैध संबंध, पति ने शराब पिला दोस्त का सिर कर दिया धड़ से अलग, खूनी खेल में नाना भी था साथ

Sultanpur Murder: हत्यारे की पत्नी से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते उसने साथी संग मिलकर वारदात को अंजाम दे डाला. ये साथी कोई और नहीं बल्कि हत्यारोपी का नाना है.

सुल्तानपुर: पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी सुल्तानपुर: पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी
aajtak.in
  • सुल्तानपुर ,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

यूपी के सुल्तानपुर में दो दिनों पूर्व हुई युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है. हत्यारे की पत्नी से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते उसने नाना संग मिलकर वारदात को अंजाम दे डाला. 

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला है बीते 10 जून का है जब नगर कोतवाली के अफलेपुर के रहने वाले आलोक का शव धम्मौर थानाक्षेत्र के बिकना में बरामद हुआ था. हत्यारों ने आलोक का गला काटकर धड़ से अलग कर दिया था और सिर झाड़ियों में छिपा दिया था. 

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. एसपी सहित डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच हत्यारे की तलाश में जुटी गई थी. पुलिस इस मामले में सरगर्मी से हत्यारों की तलाश कर रही थी. इसी दरम्यान मुखबिर के जरिए पुलिस ने इसी अफलेपुर गांव के रहने वाले संदीप कोरी को धम्मौर थानाक्षेत्र के समनाभार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. 

पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी संदीप का विवाह 2023 में हुआ था. विवाह के बाद ही मृतक आलोक का संदीप की पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया.  संदीप ने मना किया फिर भी आलोक नहीं माना. लिहाजा बीते 9 जून की शाम संदीप ने पहले आलोक को बुलाया और उसे जमकर शराब पिलाई.  फिर अपने नाना शिवप्रसाद के साथ मिलकर उसका गला काट दिया और धड़ से अलग कर सिर झाड़ियों में छिपा दिया. 

Advertisement

फिलहाल, पुलिस ने संदीप के साथ साथ उसके नाना शिव प्रसाद को गिरफ्तार करने के साथ-साथ आलाकत्ल बरामद कर लिया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.  

(सुल्तानपुर से नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement