Advertisement

ना घर, ना शौचालय, फ्री राशन भी बंद... सुल्तानपुर के रामचेत मोची को लेकर DM के पास पहुंचे कांग्रेसी; राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हुए फेमस

Sultanpur News: चंद रोज पहले तक आम दिखने वाले रामचेत मोची अब खास हो गए हैं. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद वो फेमस हो गए हैं. लेकिन उनका कहना है कि अभी भी उन्हें सरकारी योजनाओ का लाभ नही मिल रहा.

राहुल गांधी संग राहुल गांधी संग
महेश शर्मा
  • सुल्तानपुर,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

कल तक गुमनामी का जीवन व्यतीत करने वाले सुल्तानपुर निवासी रामचेत मोची के लिए अब सहयोग के हाथ आगे बढ़ने लगे हैं. चंद रोज पहले तक आम दिखने वाले रामचेत अब खास हो गए हैं. लेकिन उनका कहना है कि अभी भी उन्हें सरकारी योजनाओ का लाभ नही मिल रहा. ऐसे में आज (7 अगस्त) बड़ी संख्या में कांग्रेसी रामचेत को लेकर डीएम ऑफिस पहुंचे. जिसपर डीएम ने डीडीओ को मामले में जांच के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

दरअसल, ये वही रामचेत मोची है जिनकी छोटी सी दुकान सुल्तानपुर जिले के विधायक नगर चौराहे पर है. रामचेत पिछली 26 जुलाई तक एक आम नागरिक थे, अपनी आवश्यकताओं के लिए लोगो से मिन्नते करते थे, पर गरीबी और लाचारी के चलते उन पर कोई ध्यान नहीं देता था. मगर 26 जुलाई को रामचेत की दुकान पर राहुल गांधी उनका हालचाल पूछने पहुंच जाते हैं. इसके बाद से रामचेत फेमस हो जाते हैं.  

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिला, उसकी मिल रही मुंहमांगी कीमत, 5 लाख तक का ऑफर

रामचेत मोची के मुताबिक, उन्हें ना तो प्रधानमंत्री आवास मिला, ना शौचालय मिला, जो सरकारी राशन मिलता था वो भी बंद हो गया, क्योंकि राशन कार्ड पत्नी के नाम था. उसकी मौत के बाद ये ट्रांसफर नहीं हो सका. 

Advertisement

इन सबके बीच कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने रामचेत के लिए जूते सिलने की मशीन भेजी थी. मशीन पाकर रामचेत खुश हो गए. उन्हें लगा कि शायद अब उनकी बंद किस्मत का दरवाजा खुलेगा. हुआ भी कुछ ऐसा. अब क्षेत्र में सभी रामचेत की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, जिसमें कांग्रेसी भी शामिल हैं. 

बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता रामचेत संग उनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के जनता दरबार पहुंचे. इस दौरान रामचेत मोची ने जिलाधिकारी को बताया कि सरकार की किसी भी योजना का लाभ उसे या उसके परिवार को नहीं मिल रहा. इस पर जिलाधिकारी ने रामचेत से कहा की एक सप्ताह के अंदर जांच करवा कर उन्हें जल्द सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. 

और पढ़ें- मालिक नहीं, भाई कहिए आप... Rahul ने की सुल्तानपुर के रामचेत मोची से बात, जूते भेजने के लिए कहा थैंक्यू

रामचेत की माने तो उन्होंने कई बार प्रधान से कॉलोनी और अन्य योजनाओं की मांग की पर उसकी एक न सुनी गई. वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा की रामचेत जैसे कितने लोग है जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. अब कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे ही लोगों से मिल कर उन्हें प्रशासन के सामने पेश करेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाएगी. 

Advertisement

मामले में जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि रामचेत जी आज जनता दर्शन में आए थे. उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं की लाभ दिलाने की मांग की गई है. जांच करा रहे हैं कि उनको किन-किन योजनाओं का लाभ दिया जा चुका है. यदि वह किसी योजना से लाभान्वित नहीं हुए हैं तो परीक्षण उपरांत यदि वह पात्र पाए जाते हैं तो अतिशीघ्र उस पर कार्यवाही की जाएगी. 

(नितिन श्रीवास्तव के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement