Advertisement

भेड़िये के बाद अब सियार का आतंक, सुल्तानपुर में मां के साथ सोई मासूम को उठा ले गया आदमखोर

यूपी के बहराइच में लोग अब तक भेड़िये के आतंक से डरे सहमें थे, लेकिन इसी बीच सियार ने एक अन्य जिले में आतंक मचा दिया है. जिले के मोतिगरपुर थाना अंतर्गत कोड़रिया पुरवे में मां के साथ छप्पर के नीचे सो रही नवजात को बीती रात सियार चारपाई से उठा ले गया.

भेड़िये के बाद अब सियार का आतंक भेड़िये के बाद अब सियार का आतंक
महेश शर्मा
  • सुल्तानपुर,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

घर से 50 मीटर की दूरी पर सियार ने नवजात को नोचना शुरू किया तो नवजात की रोने की आवाज पर माता-पिता दौड़े. लेकिन तब तक सियार भाग गया था. नवजात के सिर के ऊपरी भाग में गहरे जख्म थे. माता-पिता उसे समुदायिक केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक मोतिगरपुर थाना अंतर्गत दियरा ग्राम पंचायत के कोड़रिया पुरवे में मोनू का परिवार रहता है. बीती रात मोनू पत्नी मुस्कान के साथ छप्पर के नीचे बच्चों के साथ सोया हुआ था. पत्नी मुस्कान नवजात बेटी काजल (2 माह) व अन्य बच्चों मुस्कान (7वर्ष), नाटे (4 वर्ष) और बेटी महक (2 वर्ष) के साथ चारपाई पर लेटी हुई थी. जबकि मोनू बेटे सुल्तान (5 वर्ष) के साथ दूसरी चारपाई पर लेटा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भेड़िया ने ढाई साल की बच्ची को बनाया निवाला, मां ने सुनाई दर्दनाक दास्तां

वन विभाग ने शुरू किया सियार का रेस्क्यू अभियान

मोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब लगभग एक बजे के आसपास बेटी की चिल्लाने की आवाज सुनकर हमारी नींद टूटी तो काजल चारपाई पर नहीं थी. हमें घर से कुछ दूरी पर खेत की ओर चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. हम दौड़े तो सियार मौके से भाग निकला. बच्ची के सिर से खून निकल रहा था. जिस पर उसे सीएचसी मोतिगरपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


इधर घटना की सूचना प्रधान ने स्थानीय पुलिस को दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू की है. वहीं, मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंचकर सियार के रेस्क्यू का अभियान शुरू कर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement