
यूपी के सुल्तानपुर में बीती शाम (27 जून) गोमती नदी में डूबे तीन बच्चों के शव बरामद हो गए हैं. तीसरे बच्चे के शव की तलाश में एसडीआरएफ लगाई गई थी. शव मिलने के बाद मृतक बच्चों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पूरा मामला नहर कोतवाली के वल्लीपुर गांव का है जहां गुरुवार की देर शाम पांचोंपीरन कस्बा गांव के रहने वाले फरहान, हसनैन, रेहान और आबिद घर से खेलने के लिए निकले थे. खेलते-खेलते ये सभी गोमती नदी के किनारे पहुंच गए और नदी में नहाने लगे. इसी बीच ये सभी बच्चे नदी में डूबने लगे.
इसमें किसी तरह रेहान तो बच गया और नदी से बाहर निकल आया लेकिन बाकी के तीन बच्चे नदी में डूब गए. आनन-फानन रेहान घर पहुंचा और उसने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी. जिसके बाद पानी में डूबे बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए. पुलिस और गोताखोरों की टीम भी आ गई. ग्रामीणों इकट्ठा हो गए.
कल रात तक चले सर्च ऑपरेशन में बच्चों का पता नही चल सका था. हालांकि, आज सुबह स्थानीय गोताखोरों ने दोबारा बच्चों को ढूंढना शुरू किया तो गोमती नदी रेलवे ब्रिज के पास हसनैन और फरहान का शव बरामद हो गया. कुछ घंटे बाद तीसरे मासूम की लाश भी मिल गई. जिला प्रशासन के अनुरोध पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी और मासूम बच्चे को ढूंढने का प्रयास कर रही थी.
उधर, घटना के बारे में पता चलने पर एसडीएम सदर ठाकुर प्रसाद, नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय, लेखपाल सुनील सिंह मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने बताया कि बच्चों की खोजबीन जारी है. एसडीआरएफ की टीम भी लगाई गई है.