Advertisement

सुल्तानपुर: अवैध असलहा लेकर राहगीरों को धमका रहा दबंग, Video वायरल

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दबंग का दोनों हाथों में असलहा लेकर राहगीरों को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला पुलिस ने दर्ज किया मामला
नितिन श्रीवास्तव
  • सुल्तानपुर,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. आलम ये है कि यहां एक दबंग दोनों हाथों में अवैध असलहे लेकर लोगों को डरा धमका रहा है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का भी गठन कर दिया है. 
 
जानकारी के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो बल्दीराय थानाक्षेत्र का है. वीडियो में दोनों हाथों में अवैध असलहे लिए दिखने वाले दबंग का नाम राजकुमार मिश्रा उर्फ ऊदल है. पुलिस के अनुसार इस पर करीब 5 मुकदमे दर्ज हैं. फिर भी इसकी दबंगई कम नहीं हो रही है. हाल ये है कि बदमाश खुलेआम आने-जाने वाले राहगीरों को असलहा दिखाकर धमका रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: माथे पर लगी गोली, चीरते हुए सिर के पीछे निकल गई... सुल्तानपुर डकैतीकांड के आरोपी मंगेश यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, पढ़िए डिटेल

 बीते दिनों भी दबंग राहगीरों को धमका रहा था, जिसका वीडियो वहां खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने से इलाके के लोग डर भी गए हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. असलहा लहराने वाले युवक की भी पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement