
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. आलम ये है कि यहां एक दबंग दोनों हाथों में अवैध असलहे लेकर लोगों को डरा धमका रहा है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का भी गठन कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो बल्दीराय थानाक्षेत्र का है. वीडियो में दोनों हाथों में अवैध असलहे लिए दिखने वाले दबंग का नाम राजकुमार मिश्रा उर्फ ऊदल है. पुलिस के अनुसार इस पर करीब 5 मुकदमे दर्ज हैं. फिर भी इसकी दबंगई कम नहीं हो रही है. हाल ये है कि बदमाश खुलेआम आने-जाने वाले राहगीरों को असलहा दिखाकर धमका रहा है.
बीते दिनों भी दबंग राहगीरों को धमका रहा था, जिसका वीडियो वहां खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने से इलाके के लोग डर भी गए हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. असलहा लहराने वाले युवक की भी पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.