Advertisement

सुंदरकांड का पाठ, हवन और आरती... कौशांबी जेल में हिंदू-मुस्लिम कैदियों ने मनाई मकर संक्रांति

कौशांबी जिला जेल में मकर संक्रांति के अवसर पर सभी कैदियों ने मिलकर पूजा की और गंगा जल का छिड़काव किया. हिंदू-मुस्लिम कैदियों ने सामूहिक सुंदरकांड पाठ, हवन और आरती में भाग लिया. प्रसाद के रूप में लड्डू और खिचड़ी वितरित की गई. जेल अधीक्षक ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बताते हुए सकारात्मक पहल बताया.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • कौशांबी,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला जेल में मकर संक्रांति के अवसर पर खास आयोजन किया गया. जिसमें सभी कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जेल प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गंगा जल छिड़काव, कलावा बांधने और पूजा-पाठ के माध्यम से पर्व को सामूहिक रूप से मनाया गया. इस आयोजन से कैदियों के जीवन में नई उमंग और सकारात्मकता का संचार किया और सामाजिक समरसता की एक मिसाल पेश की.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि हिंदू कैदियों के साथ मुस्लिम कैदियों ने भी पूरे उत्साह से इसमें भाग लिया. इस दौरान सभी कैदियों ने अपने ऊपर गंगा का पवित्र जल छिड़का और अपनी कलाई पर कलावा बांधा. जेल अधीक्षक अजितेश कुमार ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह आयोजन कैदियों को एकता और भाईचारे का संदेश देने के उद्देश्य से किया गया था. 

ये भी पढ़ें- Video: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार से टकराई SUV, आधा दर्जन लोग घायल

मकर संक्रांति के इस अवसर पर जेल परिसर में सुंदरकांड का सामूहिक पाठ, हवन और आरती का आयोजन किया गया. इसके बाद सभी कैदियों के बीच लड्डू और खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया. कौशांबी जिला जेल में वर्तमान में 500 कैदी विभिन्न राज्यों से हैं. सभी ने इस आयोजन में पूरी लगन और श्रद्धा से भाग लिया. मुस्लिम कैदियों की भागीदारी ने इस आयोजन को खास बना दिया.

Advertisement

जेल अधीक्षक ने बताया कि इस तरह के आयोजन से कैदियों के मनोबल और आपसी सौहार्द में बढ़ोतरी होती है. भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है. इस आयोजन ने कैदियों के जीवन में नई उमंग और सकारात्मकता का संचार किया और सामाजिक समरसता की एक मिसाल पेश की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement