Advertisement

दो कॉमेडियन, अपहरण की एक जैसी कहानी, सच्चाई क्या? मुंबई, मेरठ और बिजनौर पुलिस कर रही जांच

Sunil Pal And Mushtaq Khan: अभी तक पुलिस कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के केस में ही उलझी हुई थी, लेकिन अब एक और कॉमेडियन मुस्ताक खान के अपहरण की कहानी सामने आ गई है.

कॉमेडियन मुस्ताक खान और सुनील पाल कॉमेडियन मुस्ताक खान और सुनील पाल
उस्मान चौधरी/संजीव शर्मा (बिजनौर)
  • मेरठ/बिजनौर ,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

दो कॉमेडियन, अपहरण की एक जैसी कहानी, जांच में जुटी मुंबई, मेरठ और बिजनौर पुलिस. दरअसल, अभी तक पुलिस कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के केस में ही उलझी हुई थी, लेकिन अब एक और कॉमेडियन मुस्ताक खान के अपहरण की कहानी सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि मुस्ताक को यूपी के बिजनौर में इवेंट के नाम पर बुलाकर अगवा कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने उनसे ₹2 लाख की जबरन वसूली की और बंधक बनाकर प्रताड़ित किया. किसी तरह अगले दिन सुबह मौका पाकर कॉमेडियन भागने में सफल रहे.

Advertisement

गौरतलब हो कि सुनील पाल के अपहरण की कहानी भी ऐसी ही है. हाल ही में सुनील ने अपने बयान में बताया था कि 2 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे हरिद्वार में इवेंट ऑर्गनाइज करने वाले अनिल नाम के व्यक्ति से फोन पर बात हुई थी. जिसके बाद वह दिल्ली पहुंचे. पार्किंग में अनिल ने उनको एक गाड़ी भेजी. शाम को हरिद्वार की ओर रवाना हुए. फिर उनको एक ढाबे पर रुकने के लिए कहा गया.  

ये भी पढ़ें- सुनील पाल ने खुद कराई अपनी किडनैपिंग? क्लिप वायरल होने पर आया कॉमेड‍ियन का बयान

सुनील के बयानों के अनुसार, जब वह उक्त ढाबे पर पहुंचे तो थोड़ी बाद कुछ लोग दूसरी कार से वहां पहुंचे. उसमें से एक युवक ने अपने आप को उनका फैन बताया. उसके बाद कार में बैठे दो लोगों से परिचय कराते हुए उन्हें अंदर बैठा लिया. फिर चेहरे पर काला कपड़ा डाल दिया और रात भर घुमाते रहे. 3 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे दो मंजिला मकान पर ले गए और उनसे 20 लाख रुपये की रकम मंगवाने की बात कही. जब दोस्तों ने रकम ट्रांसफर की तब उन्हें छोड़ा. 

Advertisement

मुस्ताक खान के अपहरण की कहानी

मुस्ताक खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव के मुताबिक, 15 अक्टूबर को मेरठ के एक व्यक्ति राहुल सैनी ने मुस्ताक को एक इवेंट में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था. 20 नवंबर को मुस्ताक खान मुंबई से दिल्ली पहुंचे, जहां राहुल द्वारा भेजी गई कैब उन्हें रिसीव करने आई. दिल्ली एयरपोर्ट से निकलने के बाद कैब ने रास्ते में एक शिकंजी स्टॉल पर रोका और फिर उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठा दिया. कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी में दो और लोग सवार हो गए. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने मुस्ताक पर हमला कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और एक अज्ञात स्थान पर ले गए.

आरोप है कि है कि मुस्ताक खान से पैसे की मांग की गई, लेकिन एटीएम न होने के कारण अपहरणकर्ताओं ने उनके मोबाइल से उनके बेटे के खाते से ₹2 लाख ट्रांसफर कर लिए. इस दौरान अपहरणकर्ता शराब पार्टी करते रहे. सुबह नशे की हालत का फायदा उठाकर मुस्ताक किसी तरह भाग निकले और अपने परिचितों को फोन किया. 

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण का केस यूपी के मेरठ ट्रांसफर हो गया है. पहले अपहरण का मामला मुंबई में दर्ज हुआ था. अब इस केस की जांच-पड़ताल मेरठ पुलिस भी करेगी. इस क्रम में सुनील पाल की पत्नी लालकुर्ती थाने पहुंची हैं. फिलहाल, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. घटना के तार बिजनौर से भी जुड़े हैं. वहां पर भी एक एफआईआर दर्ज हुई है. 

Advertisement

पूरे मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि सुनील पाल केस में एक FIR मुंबई में दर्ज हुई थी. ये केस अब जिले के लालकुर्ती पुलिस को मिल चुका है. दोनों ही पक्षों को बुलाकर जांच-पड़ताल की जाएगी. कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं. पूछताछ चल रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. ऐसा ही एक प्रकरण बिजनौर पुलिस को मिला है, वहां पर भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी कुछ एविडेंस मिले हैं. एक टीम को जांच पड़ताल के लिए मुंबई भेजा गया है. 

वहीं, सुनील पाल को अगवा कर फिरौती की रकम वसूलने के आरोप में तथाकथित आरोपियों का जो सीसीटीवी फुटेज मेरठ की ज्वैलरी शॉप से सामने आया था उसमें उन दोनों युवकों की पहचान हो गई है. दोनों बिजनौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. उनकी तलाश जारी है. सुनील पाल दिल्ली से जिस टैक्सी में मेरठ की ओर आए थे उस की भी पहचान हो गई है. अब उस टैक्सी वाले से भी पूछताछ की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement