Advertisement

Noida: बाथरूम में मिला सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील का शव, बहन बोली- जीजा ने की हत्या

रेनू की बहन मिली ने बताया कि उनकी बहन महिला वकील रेनू सिन्हा पिछले दो दिन से फोन रिसीव नहीं कर रही हैं. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा. अंदर देखा तो महिला वकील का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था. शव खून से लथपथ था. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

रेनू सिन्हा की फाइल फोटो. रेनू सिन्हा की फाइल फोटो.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 10 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में रहने वालीं सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वालीं वकील का खून से सना हुआ शव घर की बाथरूम से मिला है. परिजनों का कहना है कि वकील रेनू सिंहा की हत्या हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घर की तलाशी ली गई है और केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Advertisement

दरअसल, घटना नोएडा के सेक्टर 30 स्तिथ D-40 कोठी की है. यहां 61 साल की रेनू सिन्हा रहता थी. रेनू सुप्रीम कोर्ट में वकील थीं. रविवार को पुलिस को रेनू की बहन मिली ने बताया कि उनकी बहन महिला वकील रेनू सिन्हा पिछले दो दिन से फोन रिसीव नहीं कर रही हैं. 

बाथरूम में पड़ा था रेनू का शव

सूचना मिलने पर पुलिस रेनू की कोठी पर पहुंची. पुलिस को घर लॉक मिला. मौके पर रेनू के परिवार वाले भी मौजूद थे. इसके बाद पुलिस ने उन्हीं के सामने घर का दरवाजा तोड़ा. अंदर देखा तो महिला वकील का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था. शव खून से लथपथ था. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

रेनू के पति पर हत्या का शक, पुलिस तलाश में जुटी

Advertisement

रेनू का शव देखकर उनके परिवारवालों का हाल बुरा हो गया. उनकी आंखों से आंसुओं की धार लग गई. परिवार वालों ने रेनू की हत्या होने की बात कही. रेनू के कान से खून निकलने की बात सामने आई है. परिजनों का आरोप है कि रेनू पर पति के द्वारा हमला किया गया है. वहीं, रेनू का पति फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

देखें वीडियो...

मामले में जारी है कार्रवाई: पुलिस

पुलिस का कहना है कि ऐसा नजर आ रहा है कि ज्यादा खून बहने के कारण रेनू की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसमें मौत का असली कारण सामने आएगा. परिवार वालों ने रेनू की मौत का जिम्मेदार उसके पति को बताया है. पति फिलहाल फरार है. लोगों के बयान लिए गए हैं. घटना स्थल से सबूत जुटाए गए हैं. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement