Advertisement

लखनऊ में मुख्तार अंसारी के बेटों की जमीन पर बनाए जा रहे पीएम आवास पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जानिए पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह की डबल बेंच ने सुनवाई के बाद यथास्थिति बनाए रखने और इलाहाबाद हाईकोर्ट को याचिका पर जल्द सुनवाई कर निस्तारित करने के आदेश दिए हैं. 

मुख्तार अंसारी मुख्तार अंसारी
संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

लखनऊ के डालीबाग में स्थित मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास और उमर अंसारी की जमीनों पर बनाए जा रहे पीएम आवास पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह की डबल बेंच ने सुनवाई के बाद यथास्थिति बनाए रखने और इलाहाबाद हाईकोर्ट को याचिका पर जल्द सुनवाई कर निस्तारित करने के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

अब्बास अंसारी की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के लिए मकान बनाने की यूपी सरकार की योजना पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट को अब्बास अंसारी की तरफ से दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई करने का भी आदेश दिया है. 

यह था मामला

लखनऊ के हजरतगंज के डालीबाग इलाके में स्थित प्लॉट नंबर 93 की कुल 5 बीघा 5 बिस्वा जमीन में से लगभग 10 बिस्वा जमीन 20 साल पहले मुख्तार अंसारी के पिता सुभानुल्लाह अंसारी ने मोहम्मद शाहिद से खरीदी थी. सुभानुल्लाह अंसारी की मौत के बाद जमीन उनकी पत्नी राबिया बेगम के नाम ट्रांसफर हुई और राबिया बेगम ने यह 10 बिस्वा जमीन सबसे छोटे बेटे मुख्तार के दोनों बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी को वसीयत कर दी थी. साल 2020 में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस जमीन पर बने दो टावर को अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया था. इसे शत्रु संपत्ति बताया गया था. 

Advertisement

अब्बास अंसारी की तरफ से जमीन के मालिकाना हक और निर्माण को अवैध ढंग से गिराने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका डाली गई. इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई नहीं हुई तो सुप्रीम कोर्ट में दरवाजा खटखटाया गया. सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई करने का आदेश दिया. उसके बाद भी जब याचिका निस्तारित नहीं हुई तो दोबारा अब्बास अंसारी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई जिस पर सुनवाई करते हुए यथास्थिति बनाए रखने और इलाहाबाद हाई कोर्ट को अब्बास अंसारी की याचिका पर जल्द सुनवाई पूरी करने को कहा गया है. 

बता दें कि यूपी सरकार प्रयागराज में भी अतीक अहमद की कब्जाई जमीन पर गरीबों के लिए पीएम आवास बनाने के बाद लखनऊ में भी मुख्तार अंसारी के बेटों के नाम पर जमीन पर पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के लिए आवास बना रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement