
गुजरात में सूरत शहर के कतारगाम जीआईडीसी इलाके में स्थित की एक एम्ब्रोडरी फेक्ट्री में पिछले दिनों एक मजदूर की एम्ब्रोडरी मशीन में फंसकर मौत हो गई थी. श्रमिक के एम्ब्राइडरी मशीन में फंसे होने की जानकारी मिलते ही सूरत पुलिस और सूरत फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी. उन्होंने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां उसे मृत घोषित कर दिय गया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने श्रमिक को मृत घोषित कर दिया था.
पोस्टमॉर्टम में सामने आई हत्या की बात
शुरुआत में मृतक 24 साल के परवेज़ आलम कुदुस अंसारी की मौत को आकस्मिक बताने की कोशिश की गई थी लेकिन पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मालूम हुई के ये हत्या थी. पुलिस ने इस हत्या के मामले में मृत मजदूर के 31 साल के साथी रजबअली जाफ़िरुदीन अंसारी को गिरफ्तार किया है.
मशीन के पेंटागन में फंसा था शव
सूरत शहर की कतारगाम जुनी जीआईडीसी इलाके की विश्वकर्मा सुसाइटी में स्थित एम्ब्रॉयडरी कंपनी में 24 साल का परवेज़ आलम अंसारी काम करता था. 8 फरवरी 2025 की रात को वह कारखाना में अकेले काम कर रहा था और सुबह में जब अन्य कारीगर लोग फैक्ट्री में आए तो उन्होंने देखा कि परवेज मशीन के पेंटागन में फंसा हुआ है. कारखाने की ग्रिल का दरवाजा अंदर से बंद था. कारीगरों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कटर मशीन से एंब्रॉयडरी मशीन को काटकर उसमें फंसे परवेज को बाहर निकाला था और उसे कंधे पर डालकर एंबुलेंस में रखा और अस्पताल लेकर गए थे. यहां पर डॉक्टर और उसे मृत घोषित कर दिया था.
दोस्त के पास मिला मोबाइल
मृतक परवेज आलम अब्दुल अंसारी के शव का पोस्टमार्टम किया गया था.पोस्टमार्टम में उसकी मौत गला घुटने से बताई गई. दूसरी तरफ़ मृतक परवेज अंसारी के भाई ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई तो सबसे पहले मृतक के साथ रहने वाले रजबअली अंसारी से पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान मृतक का मोबाइल भी उसके पास से मिला था.हालांकि मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया था और वह कह रहा था कि मोबाइल की बैटरी डाउन हो गई है जबकि पुलिस ने इस मोबाइल को स्टार्ट किया तो उसके अंदर 60% बैटरी चार्ज थी.यहीं से मृतक श्रमिक के साथी पर पुलिस को शंका शुरू हो गई थी.
सीसीटीवी वीडियो सामने आया तो कबूल किया गुनाह
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए. सीसीटीवी के अंदर 8 तारीख की रात को आते और जाते हुए साथी कारीगर कैद हुआ था.पुलिस की शंका यकीन पर बदल गई थी और कख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल लिया था.
'हमारी फोटो डिलीट नहीं कर रहा था'
सूरत पुलिस के डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि कतारगाम पुलिस थाने में एक अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज हुआ था. रजबअली ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह हत्या उसी ने की है. उसने बताया कि उसके और परवेज को बीच होमोसेक्सुअल संबंध थे.परवेज ने अपने मोबाइल में इन दोनों के फोटो और वीडियो बना रखे थे जिन्हें डिलीट करने के लिए रजब अली बार-बार बोल रहा था लेकिन वह डिलीट नहीं कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच मन मुटाव था और उसने तय कर लिया था कि इसकी हत्या कर देनी है.
वह उसकी हत्या करने के बाद मोबाइल से वीडियो फोटो डिलीट करना चाह रहा था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया था और उसकी हत्या के बाद वह पुलिस के पास से बार-बार मोबाइल मांग रहा था.पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर रजब अली की गिरफ्तारी कर ली है.