Advertisement

UP: धुंध के कारण अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर 12 वाहन भिड़े, दो ट्रकों में लगी आग, दो घायल

सूरतगढ़ के पास अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर धुंध के कारण 12 वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में दो ट्रकों में आग लग गई और दो लोग घायल हुए. सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दोपहर तक यातायात बहाल कर दिया गया.

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर कई गाड़ियां टकराईं अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर कई गाड़ियां टकराईं
aajtak.in
  • श्रीगंगानगर,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

सूरतगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हुआ. ठेठार गांव के पास लकड़ी से भरे ट्रक और कंटेनरनुमा ट्रक की टक्कर के बाद 12 वाहन आपस में भिड़ गए. इन वाहनों में 8 ट्रक, 3 छोटे वाहन और 1 NHAI का वाहन शामिल था. इस घटना के बाद जबरदस्त जाम लग गया.

बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कंटेनर ट्रक के केबिन में आग लग गई, जिससे लकड़ी से भरे ट्रक में भी आग फैल गई. हादसे में दो लोग घायल हुए, जिन्हें पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

घटना की जानकारी मिलते ही राजियासर, पीलीबंगा और हनुमानगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. आग बुझाने के लिए 6 दमकल वाहनों को बुलाया गया. पुलिस के अनुसार, सुबह साढ़े 8 बजे यह हादसा हुआ और 12 बजे तक लकड़ी से भरे ट्रक की आग पर काबू पा लिया गया. कंटेनर ट्रक में लगी आग बुझाने के लिए लॉक तोड़ने के प्रयास किए गए.

दोपहर 1 बजे तक एक्सप्रेस वे पर यातायात बहाल करने का काम शुरू किया गया. पुलिस ने बताया कि धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जो इस बड़े हादसे का मुख्य कारण बना. गनीमत रही कि इतने बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई.

एक्सप्रेस वे पर कई गाड़ियां एक दूसरे से टकराईं

पुलिस के अनुसार कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर ठेठार (सूरतगढ़) गांव के पास बीकानेर की तरफ जा रहे लकड़ी के फट्टों से भरे ट्रक को पीछे से कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई. ट्रकों के चालक केबिन से कूदकर भाग निकले. पीछे से आ रहे दूसरे वाहन भी एक के बाद एक टकरा गए. इनमें आठ ट्रक, तीन छोटे वाहन और एक सरकारी वाहन शामिल है.

Advertisement

(रिपोर्ट- हरनेक सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement