Advertisement

CM योगी और मोहन भागवत की मुलाकात पर सस्पेंस, यूपी में BJP के प्रदर्शन पर हो सकती है चर्चा

सीएम योगी और स्वयंसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत की मुलाकात को लेकर सस्पेंस बरकरार है. दोनों नेताओं की मुलाकात शनिवार को होनी थी, जिसे दो बार दोपहर और फिर शाम तक के लिए स्थगित कर दिया गया. पर देर रात तक दोनों की मुलाकात नहीं हो सकी है. फिलहाल दोनों नेता गोरखपुर में हैं और रविवार सुबह अगर स्थिति ठीक रही तो संभवत दोनों की मुलाकात हो सकती है.

CM योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत. (फाइल फोटो) CM योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत. (फाइल फोटो)
अभिषेक मिश्रा
  • गोरखपुर,
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात को लेकर अभी-भी सस्पेंस बना हुआ है. योगी और मोहन भागवत की बैठक शनिवार को होने वाली थी, लेकिन अभी (खबर लिखे जाने) तक मुलाकात नहीं हुई है. 

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार सीएम योगी गोरखपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की शनिवार को मुलाकात करने वाले थे. सूत्रों के अनुसार, बैठक शनिवार को दूसरे भाग में होने की उम्मीद थी, जिसे दो बार दोपहर और फिर शाम तक के लिए स्थगित कर दिया गया. लेकिन अज्ञात कारणों से ये बैठक अभी तक नहीं हो सकी है. 

Advertisement

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए सीएम योगी और मोहन भागवत की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. माना जा रहा है कि इस दौरान चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन और उत्तर प्रदेश में कामकाज को लेकर चर्चा हो सकती है. ऐसे में भागवत और योगी की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. खासकर तब जब बीजेपी को यूपी जैसे अपने गढ़ में हार का सामना करना पड़ा है.

स्वयंसेवकों संग की चर्चा

इसके इतर एसवीएम पब्लिक स्कूल में तीन जून से चल रहे कार्यकर्ता विकास वर्ग में बुधवार शाम को हिस्सा लेने गोरखपुर पहुंचे संघ प्रमुख ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ बौद्धिक बैठक की. उन्होंने स्वयंसेवकों को उनकी कार्यकुशलता की याद दिलाकर संघ के लिए उपयोगी बनने का मंत्र दिया. 

Advertisement

उन्होंने संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवकों से संघ के विस्तार की चिंता करने को कहा, 'लोगों को संघ से जोड़ने के लिए अपनी पूरी क्षमता से काम करें. न केवल शहर की गलियों और मोहल्लों तक पहुंचें, बल्कि हर गांव तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करें.'

बीजेपी में चल रहा है मंथन

वहीं, दूसरी ओर बीजेपी का प्रदर्शन पार्टी और आरएसएस के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है. लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर बीजेपी में फिलहाल मंथन का दौर चल रहा है. शुक्रवार को यूपी और महाराष्ट्र में हार पर चर्चा हुई. इसी तरह पंजाब और हरियाणा को लेकर भी बैठक होने वाली है. हालांकि, लोकसभा चुनाव में नतीजों के बाद बीजेपी ने एनडीए के सहयोगियों के साथ मिलकर तीसरी बार अपनी सरकार बना ली है.

यह भी पढ़ें: पांच दिवसीय दौरे के लिए गोरखपुर पहुंचे RSS प्रमुख भागवत, सीएम योगी से कर सकते हैं मुलाकात

इंद्रेश कुमार ने भी साधा था निशाना

उधर, नागपुर में भागवत की सलाह के बाद आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने भी गुरुवार को बीजेपी पर निशाना साधा. इंद्रेश कुमार के बयान को बीजेपी पर कटाक्ष भी माना जा रहा था, लेकिन बाद में आरएसएस ने स्पष्ट किया कि इंद्रेश का बयान आधिकारिक नहीं था, बल्कि एक अवलोकन था. जिसे फिलहाल क्षति नियंत्रण माना जा रहा है. सीएम योगी संभवत इन मुद्दों को मजबूत करने के लिए पार्टी और आरएसएस के बीच एक पुल बन सकते हैं.

Advertisement

गोरखपुर में ही हैं दोनों नेता

बता दें कि दोनों नेता फिलहाल गोरखपुर में ही हैं और रविवार सुबह अगर स्थिति ठीक रही तो संभवत दोनों की मुलाकात हो सकती है. हालांकि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों का निरीक्षण किया और उन्होंने कार्यालय में प्रशासन के साथ बैठक कर समीक्षा भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement