Advertisement

'स्टूल वाले केशव मौर्य से हमें प्रमाण पत्र नहीं चाहिए'...स्वामी प्रसाद का UP के उपमुख्यमंत्री पर हमला

रविवार को भी स्वामी प्रसाद ने केशव प्रसाद मौर्य पर हमला बोला था. मौर्य ने जातीय जनगणना को लेकर उपमुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था कि जातीय जनगणना की मांग करने वाले केशव प्रसाद मौर्य हफ्ते भर में ही अपनी बात से पलट गये. उन्होंने कहा कि इससे भाजपा का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ गया.

स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हमला कर रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हमला कर रहे हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर एक बार फिर हमला बोला है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि पूरे देश को दंगों की भेंट चढ़ाने वालों को हर कोई जानता है. उन्होंने यूपी चुनाव में मिली जीत हार का भी जिक्र किया. स्वामी प्रसाद ने ट्वीट किया, पूरे देश को दंगों की भेंट कौन चढ़ाता था सब जानते हैं, सरकार में रहते गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा भी हारे थे, अभी-अभी सिराथू भी हारे. हाल के यूपी के तीन उप चुनाव में 2 में बुरी तरह हारे, एक कैसे जीते जगजाहिर हैं. स्टूल वाले केशव प्रसाद मौर्य हमें देश बेचने वालों से प्रमाण पत्र नहीं चाहिए.

Advertisement

दरअसल, केशव मौर्य ने आज एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि सपा मुद्दा विहीन पार्टी है, इसके नेता माहौल ख़राब करने की असफल कोशिश कर रहे हैं, सपा की गुंडागर्दी जातिवाद अपराधियों दंगाइयों का साथ जग ज़ाहिर है, सपा डूबता जहाज़ है, जनता ने चार चुनावों में हराकर समझाया कि सुधर जाओ, परंतु इस पार्टी ने इतिहास के पन्नों में दर्ज होना तय कर लिया है!

रविवार को भी स्वामी प्रसाद ने केशव प्रसाद मौर्य पर हमला बोला था. मौर्य ने जातीय जनगणना को लेकर उपमुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था कि जातीय जनगणना की मांग करने वाले केशव प्रसाद मौर्य हफ्ते भर में ही अपनी बात से पलट गये. उन्होंने कहा कि इससे भाजपा का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ गया.

मौर्य ने ट्विटर पर लिखा था, जातीय जनगणना की मांग करने वाले केशव प्रसाद मौर्य हफ्ते भर में ही अपनी बात से पलट गये. आखिर भाजपा का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ ही गया. सपा का केंद्र में प्रधानमंत्री तो कभी नहीं था, लेकिन आप क्यों हीला-हवाली कर रहे हो, आपकी तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है.

Advertisement

ये था केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग है, जब सरकार में थे तब मौनी बाबा अब बाहर तब मांग केवल 2024 में चुनावी लाभ के लिए है जो नहीं मिलेगा, पहले अखिलेश यादव समाप्त हो रही सपा को बचाने का अध्यक्ष पद किसी और को सौंप जातिगत न्याय की शुरुआत संगठन से करें फिर ये बात करें. उन्होंने ट्वीट में नीचे लिखा, 2024_फिर_से_मोदी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement