Advertisement

आगरा: 12 फरवरी को 4 घंटे के लिए बंद रहेगा ताजमहल, G-20 के मेहमानों का होगा स्वागत

भारत को इस बार G-20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है. इसी के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम होने हैं. इसी कड़ी में 12 फरवरी को आगरा में G-20 के मेहमानों के आने की वजह से ताजमहल को पर्यटकों के लिए चार घंटे के लिए बंद किया जाएगा.

12 फरवरी को 4 घंटे के लिए बंद रहेगा ताजमहल 12 फरवरी को 4 घंटे के लिए बंद रहेगा ताजमहल
aajtak.in
  • आगरा,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

भारत इस साल G-20 समिट की अध्यक्षता कर रहा है. इसमें आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए भारत सरकार पूरी तरह तैयार है. आगरा प्रशासन भी युद्धस्तर पर काम कर रहा है. कॉलेज छात्र-छात्राएं पूरे मार्ग के सौंदर्यीकरण में लगे नजर आ रहे हैं. ब्रज क्षेत्र की संस्कृति को पूरे शहर की दीवारों पर वॉल पेंटिंग द्वारा दर्शाया गया है. इस काम की निगरानी खुद उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव अमृत अभिजात कर रहे हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे की जानकारी के मुताबिक 12 फरवरी को आगरा में G-20 के मेहमानों के आने की वजह से ताजमहल को पर्यटकों के लिए चार घंटे के लिए बंद किया जाएगा. सिर्फ G-20 प्रतिनिधि ही ताजमहल, लाल किला और अन्य इमारतों में प्रवेश कर सकेंगे.

महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि 11 और 12 फरवरी को आगरा में होने वाली G-20 की पहली बैठक में महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

ताज का दीदार करेंगे G-20 के मेहमान

आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि 12 फरवरी को G-20 देशों के मेहमान भी ताजमहल, आगरा का किला और बेबी ताज का दीदार कर सकेंगे, लेकिन इन स्मारकों पर मेहमानों के आने का समय अभी तय नहीं किया गया है.

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता विजय उपाध्याय ने कहा कि G-20 सम्मेलन की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं, जो भारत की 125 करोड़ जनता के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि सभी देशों के प्रतिनिधि आगरा में एकत्रित होकर ताजमहल से पूरी दुनिया को प्रेम का संदेश देंगे, जो एक अद्भुत क्षण होगा.

वाराणसी में भी जोरों पर तैयारियां

बता दें कि भारत को इस बार G-20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम होने हैं. इसी कड़ी में वाराणसी में भी G-20 के कार्यक्रम होने हैं. इसे लेकर वाराणसी में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है. बीते दिन वाराणसी में शनिवार को 'वसुदेव कुटुंबकम' की थीम पर G-20 सम्मेलन के LOGO का अनावरण किया गया. इसके लिए बनारस के सिगरा स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement