Advertisement

'सड़कों पर उतरो, नहीं तो तुम्हारे सभी मंदिर मस्जिद में तब्दील हो जाएंगे...', बांग्लादेश के हिंदुओं से बोले धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना था कि दिन-रात कठोरता के साथ जी रहे हैं. रिस्क लेकर जी रहे हैं. हम 100 करोड़ हिंदुओं की इसी चिंता के कारण सड़कों पर गांव-गांव, गली-गली में बैठकर पिछड़ों और बिछड़ों से चर्चा कर रहे हैं. हम बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं. तुम सड़कों पर आ जाओ.

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आजतक से बातचीत की है. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आजतक से बातचीत की है.
रवीश पाल सिंह
  • मऊरानीपुर,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा का मंगलवार को 6वां दिन है. आज ये यात्रा झांसी के मऊरानीपुर से घुघसी गांव तक जाएगी. पदयात्रियों की भीड़ में लगातार उत्साह देखने को मिल रहा है. इस दौरान शास्त्री ने संभल हिंसा से लेकर चिन्मय दास मामले और मुस्लिम आबादी के मुद्दे पर खुलकर बातचीत की है. धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश का जिक्र किया और कहा, भारत के हिंदुओं भी समझो. हम अपने लिए नहीं मर रहे हैं. वरना एक-एक कर तुम्हारे मंदिर, मस्जिद में तब्दील हो जाएंगे.

Advertisement

बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरें आ रही हैं. इस बीच, चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चिन्मय प्रभु, शेख हसीना सरकार गिरने के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी आवाज उठाते रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने रंगपुर में एक विरोध रैली को संबोधित किया था. बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि चिन्मय प्रभु की रैली में देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है.

'बांग्लादेश में अगर हिंदू कायर होंगे तो...'

अब चिन्मयदास मामले में धीरेंद्र शास्त्री का बयान आया है. उन्होंने कहा, बांग्लादेश के हिंदू अगर कायर होंगे तो उन्हें नहीं छुड़वा पाएंगे. अगर आपके जरिये हमारी बात बांग्लादेश के हिन्दुओं तक पहुंचे तो जैसी यहां पदयात्रा हो रही, तुम भी सड़कों पर उतर जाओ. एक आवाज में अपनी संस्कृति के रक्षक को बचा लो. उनको बाहर निकलवाओ. नहीं तो एक-एक कर तुम्हारे मंदिर मस्जिद में तब्दील हो जाएंगे. तुम्हारी बहन-बेटियां या तो कन्वर्ट हो जाएंगी या फिर वो मारी जाएंगी. इसलिए भारत के हिंदू भी समझो. हम अपने लिए नहीं मर रहे हैं. 

Advertisement

Chinmoy Krishna Das Arrested: 'बांग्लादेशी झंडे के ऊपर था भगवा झंडा', चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर बांग्लादेश पुलिस के अजब-गजब आरोप

उन्होंने आगे कहा, दिन-रात कठोरता के साथ जी रहे हैं. रिस्क लेकर जी रहे हैं. हम 100 करोड़ हिंदुओं की इसी चिंता के कारण सड़कों पर गांव-गांव, गली-गली में बैठकर पिछड़ों और बिछड़ों से चर्चा कर रहे हैं. हम बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं. तुम सड़कों पर आ जाओ. हमारी तुमको पुकार है. वरना भविष्य में कोई हिन्दुओं के लिए आवाज नहीं उठाएगा. 

'फिर कौन बचाएगा?'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, इसलिए तो हम चिंता में हैं. इसलिए तो हम पैदल चल रहे हैं. इसलिए तो हमारा मन बहुत भयभीत है कि भारत, बांग्लादेश बनने की कगार पर है. जगह-जगह जो हिंसा और हमले हो रहे हैं, यह गौरकानूनी हैं. कानून को हाथ में लेकर संविधान का मजाक बनाया जा रहा है. कल के दिन ये किसी की भी नहीं सुनेंगे. देश की स्थिति कानून के बाहर हो जाएगी, फिर कौन बचाएगा? इसलिए हम ताकत को बरकरार रखें. अपनी संस्कृति बचाने को लेकर एक होकर पुरजोर तरीके से आवाज उठाएं, इसलिए पदयात्रा की जरूरत है. 

'पुलिसवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो', संभल हिंसा पर भड़के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद; गिरिराज बोले- बांग्लादेश बनाने की कोशिश ना करें

Advertisement

मुस्लिम जनसंख्या को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, बात तय है कि कितने राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए. जहां भी घटना होती है, वहां उनकी संख्या ज्यादा होती है. वहीं क्यों घटना होती है? हमारे आसपास भी लोग रहते हैं पर वहां नहीं करते वो. जहां ज्यादा संख्या होती है, वहीं कांड करते हैं. इससे सिद्ध होता है कि वो अपनी जनसंख्या के हिसाब से अपनी प्लानिंग करते हैं और वो प्री-प्लानिंग पहले से करके रखते हैं. पथराव करने वाले से लेकर आग लगाने वाले और पेट्रोल बम फोड़ने वाले बाहर से बुलवाए जाते हैं.

संभल हिंसा में नुकसान की वसूली पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, नुकसान की भरपाई बिल्कुल होनी चाहिए. जो करेगा वही भरेगा. 

मंगलवार को यात्रा का 6वां दिन होने पर शास्त्री ने कहा, बालाजी की दया है. यह आध्यात्मिक यात्रा है. बजरंगबली की यात्रा है. बागेश्वर बाबा की रामराजा सरकार से मिलन की यात्रा है. यह उत्साह बजरंग बली के लिए है. देश का हिंदू जगेगा. ⁠आज संविधान दिवस भी है. आज के दिन मुंबई हमला हुआ था. 100 करोड़ हिंदुओं में 1 करोड़ कट्टर हिंदू हमें मिल जाएं तो एक हजार सालो तक कोई सनातन पर ऊंगली नहीं उठा पाएगा. हमारे पास ऐसा प्लान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement