Advertisement

राहुल गांधी और अखिलेश के बीच गुफ्तगू और बन गई बात... फूलपुर सीट देने को कैसे राजी हुई सपा?

यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी पहले ही कांग्रेस के लिए गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट छोड़ चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान भी कर चुकी है. हालांकि, दो सीटें दिए जाने पर कांग्रेस असंतुष्ट नजर आ रही थी.

सपा और कांग्रेस इंडिया ब्लॉक में सहयोगी दल हैं. सपा और कांग्रेस इंडिया ब्लॉक में सहयोगी दल हैं.
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का दबाव अब काम आता दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक देर रात कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच बातचीत हुई है. उसके बाद अब माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अब फूलपुर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है.

समाजवादी पार्टी पहले ही कांग्रेस के लिए गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट छोड़ चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान भी कर चुकी है. हालांकि, दो सीटें दिए जाने पर कांग्रेस असंतुष्ट नजर आ रही थी. कांग्रेस पार्टी की मांग थी कि फूलपुर सीट भी उसे दी जाए. मगर सपा ने फूलपुर से अपना उम्मीदवार पहले ही उतार दिया था. सपा ने पिछले चुनाव में महज 2000 वोटों से हारे मुस्तफा सिद्दीकी को फिर से फूलपुर से मैदान में उतारने का ऐलान किया था.

Advertisement

आज दोपहर सीटों का ऐलान करेगी सपा

अब सपा आज दोपहर तक कांग्रेस के लिए छोड़ी जाने वाली सभी सीटों का ऐलान कर देगी. उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से 5 सीटें दिए जाने की मांग की गई थी, लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया था. सपा के इस फैसले से कांग्रेस नाखुश देखी जा रही थी.

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे, अजय राय और आराधना मिश्रा भी सपा नेताओं के संपर्क में थीं, लेकिन सपा दो से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं थी. 

यूपी में 9 सीटों पर हो रहा है उपचुनाव

यूपी में 10 विधानसभा सीटें खाली हैं. यहां अभी कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. इनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

Advertisement

लगभग यह हो गया है कि कांग्रेस के हिस्से में तीन सीटें आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.  इन सभी सीटों पर नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement