Advertisement

ओडिशा जा रहा टैंकर सोनभद्र में पलटा... बाल्टी और टब लेकर डीजल भरने पहुंची भीड़, Video

यूपी के सोनभद्र में एक डीजल टैंकर के पलटने के बाद हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आसपास के ग्रामीण टैंकर से रिस रहे डीजल को बाल्टी और टब में भरकर ले जा रहे हैं. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक लोग सैकड़ों लीटर डीजल ले जा चुके थे.

डीजल भरने पहुंची भीड़. (Screengrab) डीजल भरने पहुंची भीड़. (Screengrab)
विधु शेखर मिश्रा
  • सोनभद्र,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक डीजल टैंकर पलट गया. इसके बाद जब आसपास के लोगों को पता चला तो मौके पर पहुंचे और टैंकर से बहते डीजल को बर्तनों में भरने लगे. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी इलाके की है. यहां रात के समय डीजल लेकर जा रहा एक टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने के बाद उसमें से डीजल फैलने लगा. जब इस बारे में आपसास रहने वालों को जानकारी हुई तो तुरंत बर्तन लेकर मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोग बर्तनों में डीजल भर-भरकर ले जाने लगे. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेठी में कार से टकराने के बाद LPG टैंकर पलटा, दारोगा की मौत-सिपाही घायल, गैस रिसाव की आशंका के चलते इलाके को कराना पड़ा खाली

इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सैकड़ों लीटर डीजल लोग ले जा चुके थे. घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि लोग हाथों में बाल्टी, टब और अन्य बर्तन लिए हुए हैं. घटना का शिकार हुए यह टैंकर उड़ीसा की ओर जा रहा था, उसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को डीजल भरने से रोका.

पुलिस ने क्रेन मंगवाई, जिसकी मदद से पलटे टैंकर को सीधा किया और उसे कब्जे में ले लिया. पुलिस ने टैंकर मालिक को घटना की जानकारी दे दी है. टैंकर में कितना डीजल भरा हुआ था और कितना लोग लेकर गए, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement