Advertisement

रहस्यमय तांत्रिक चिह्न, भोलेनाथ की फोटो और अंग्रेजी में लिखे वाक्य... मेरठ में हत्यारे साहिल के घर में छिपे कई रहस्य

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड का सबसे भयानक पहलू है साहिल का घर. जिसकी दीवारें साधारण नहीं है. जो एक सनकी, तंत्र-मंत्र में डूबे खतरनाक इंसान के मनोविज्ञान को दर्शा रही है. पुलिस जब इस मकान में दाखिल हुई, तो उन्हें वहां ऐसी दीवारें दिखीं जो किसी अंधेरे रहस्य को समेटे हुए थीं. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या यह सिर्फ एक प्रेमी की सनक थी, या फिर इसके पीछे कुछ और गहरे, डरावने रहस्य छिपे है. 

साहिल के घर की दीवारों पर पुलिस को कई स्टीकर चिपके हुए मिले (फोटो डिजाइन : विक्रम गौतम) साहिल के घर की दीवारों पर पुलिस को कई स्टीकर चिपके हुए मिले (फोटो डिजाइन : विक्रम गौतम)
aajtak.in
  • मेरठ ,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

मेरठ के सौरभ का मर्डर कोई आम वारदात नहीं थी, बल्कि एक ऐसी निर्मम हत्या थी, जिसमें प्यार, धोखा, तंत्र-मंत्र  व वहशीपन का खौफनाक मिश्रण था. सौरभ , एक सीधा-सादा युवक, जिसने कभी नहीं सोचा था कि उसकी शादीशुदा जिंदगी उसे मौत के मुंह तक ले जाएगी. 

इस केस का सबसे भयानक पहलू है साहिल का घर. जिसकी दीवारें साधारण नहीं है. जो एक सनकी, तंत्र-मंत्र में डूबे खतरनाक इंसान के मनोविज्ञान को दर्शा रही है. पुलिस जब इस मकान में दाखिल हुई, तो उन्हें वहां ऐसी दीवारें दिखीं जो किसी अंधेरे रहस्य को समेटे हुए थीं. भगवान भोलेनाथ की फोटो, लाल और काले रंग से उकेरे गए रहस्यमय तांत्रिक चिह्न और अंग्रेजी में लिखे कुछ अजीबोगरीब वाक्य. ऐसा लग रहा था जैसे यह कमरा किसी साधारण व्यक्ति का नहीं, बल्कि किसी खतरनाक सिद्धि साधक या मनोविक्षिप्त हत्यारे का हो. पुलिस को लग रहा है कि साहिल सिर्फ हत्या तक सीमित नहीं था, बल्कि वह अंधविश्वास और काले जादू का भी अंध भक्त है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या यह सिर्फ एक प्रेमी की सनक थी, या फिर इसके पीछे कुछ और गहरे, डरावने रहस्य छिपे है. 

Advertisement

वकीलों ने साहिल पर निकाला गुस्सा

बुधवार को मेरठ पुलिस ने साहिल और मुस्कान को पत्रकारों से बातचीत कराने के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया. कोर्ट की कार्यवाही पूरी होने के बाद जैसे ही पुलिस दोनों को लेकर बाहर निकली, वैसे ही वहां मौजूद वकीलों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते गुस्साए वकीलों ने दोनों आरोपियों पर हमला कर दिया.साहिल को वकीलों ने बुरी तरह से पीटा और उसका कुर्ता तक फाड़ दिया. हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को भीड़ से बचाकर आरोपियों को कोर्ट परिसर से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को जीप तक पहुंचाया.


5 मार्च से था लापता, 18 मार्च को हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया कि 18 मार्च 2025 को बब्लू नामक व्यक्ति, जो मृतक सौरभ का भाई है, ने सूचना दी कि उसका भाई 5 मार्च से लापता है. बबलू को शक था कि उसके भाई की हत्या उसकी भाभी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक सौरभ लंदन में एक बेकरी में नौकरी करता था और महीने में एक बार भारत आता था. उसने अपने आप को मर्चेंट नेवी का कर्मचारी बताया था. इसी बीच, उसकी पत्नी मुस्कान के साहिल शुक्ला से अवैध संबंध बन गए. दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची.

Advertisement

4 मार्च की रात: नशीला पदार्थ खिलाकर की हत्या

हत्या की रात, 4 मार्च को, मुस्कान ने अपने पति के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसने प्रेमी साहिल को घर बुलाया. दोनों ने मिलकर पहले चाकू से सौरभ के सीने पर वार किया, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके हाथ काट दिए. अगले दिन, दोनों ने पास के बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीद लिया. शव को ड्रम में डालकर उसे सीमेंट और रेत से भर दिया और कमरे में छिपा दिया ताकि किसी को शक न हो.

हत्या के बाद घूमने गए शिमला

हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल बेफिक्री से शिमला घूमने चले गए. 17 मार्च की रात जब वे वापस लौटे, तब तक पुलिस ने जांच तेज कर दी थी. सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने ड्रम से शव बरामद कर लिया और घटना में इस्तेमाल चाकू व उस्तरा भी जब्त कर लिया.फिलहाल, पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Advertisement

हमने मुस्कान का साथ नहीं दिया, सौरभ को न्याय मिलना चाहिए :मां

मुस्कान की मां ने बताया, जब हमें पता चला कि उसने यह सब कर दिया है, तो हमने साफ कह दिया कि हम उसका साथ नहीं देंगे. सौरभ बहुत अच्छा लड़का था और हमारी बेटी से बेहद प्यार करता था. उसे न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने बताया कि सौरभ और मुस्कान पिछले दो साल से अलग रह रहे थे. सौरभ लंदन में नौकरी करता था और मुस्कान यहां अकेली रह रही थी. हमने सौरभ से कहा था कि अगर वह बाहर जा रहा है तो मुस्कान को हमारे पास छोड़ दे, लेकिन वह सिर्फ अपनी पत्नी की ही सुनता था. उसने हमारी बात नहीं मानी. 

मुस्कान के पिता ने बताया कि जब उन्होंने बेटी से सौरभ के बारे में पूछा तो उसने एक अलग ही कहानी सुनाई. बेटी ने पहले कहा कि सौरभ का मर्डर हो गया है. जब हमने पूछा किसने किया, तो उसने कहा कि सौरभ की बहन, जीजा और बड़ा भाई आए थे. उन्होंने रात 2:30 बजे दरवाजा खटखटाया, सौरभ ने दरवाजा खोला और अंदर बुला लिया. फिर उन्होंने मेरी आंखों के सामने उसे मार डाला और मुझे बाहर घुमाने ले गए. लेकिन पिता को इस कहानी पर यकीन नहीं हुआ. मुस्कान लगातार झूठ बोलती रही, लेकिन जब मैं उसे थाने ले जा रहा था, तो रास्ते में उसने स्कूटर रोका. मैंने उससे कहा कि उसने गलत किया है और मैं उसके साथ नहीं हूं. तभी उसने सच बताया कि उसने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ को मारा है.

Advertisement

मेरी बेटी ने जीने का हक खो दिया, उसे फांसी होनी चाहिए

मुस्कान के पिता ने भावुक होते हुए कहा, मेरी बेटी ने जो किया, वह अक्षम्य है. उसने अपना जीने का हक खो दिया है. सौरभ हमारा दामाद ही नहीं, बेटा था. वह हमारी बेटी का और हमारा बहुत ख्याल रखता था. हमारी बेटी को फांसी होनी चाहिए ताकि ऐसा करने से पहले कोई भी सौ बार सोचे.

( मेरठ से उस्मान चौधरी का इनपुट )

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement