Advertisement

बांदा: तुम बहुत परेशान रहती हो, गहने दो डबल कर दूंगा, तांत्रिक गहने लेकर हुए फरार

बांदा में एक महिला ने पुलिस को बताया कि वो अपनी बेटी के साथ बाजार सामान लेने गई थी. इस दौरान थाने से कुछ कदम की दूरी पर उसे दो तांत्रिक मिल और उससे कहा कि बहन तुम्हारे परिवार में बहुत समस्या है, तुम लोग बहुत परेशान रहते हो. तुम अपने गहने दे दो हम तुम्हें डबल करके दे देंगे.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से ठगी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि दो तांत्रिकों ने गहने डबल करने के नाम पर उसे लूट लिया और फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वारदात वाली जगह से सीसीटीवी खंगाले गए. लेकिन अब तक तांत्रिकों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

यह घटना नरैनी थाना इलाके की है. यहां रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वो अपनी बेटी के साथ बाजार सामान लेने गई थी. इस दौरान थाने से कुछ कदम की दूरी पर दो तांत्रिक उसे मिले. जिसमें एक उम्र 55 व दूसरे के करीब 40 साल थी. दोनों ने उसे रास्ते में रोक लिया और कहा कि बहन तुम्हारे परिवार में बहुत समस्या है, तुम लोग बहुत परेशान रहते हो. गले में पहले इस ताबीज को उतारकर फेंक दो और हम तुम्हें नया तबीज बनाकर देंगे. 

गहने डबल करने के नाम पर महिला से ठगी

इसके बाद वो उनके झांसे में आ गई और उनके साथ बाइक पर बैठकर घर आ गई. घर पहुंचते ही तांत्रिकों ने कहा कि जितने भी जेवर तुम्हारे घर पर हैं, उन्हें इस काले रंग की पोटली में डाल दो. फिर उसे लाल गुलाब का फूल लाने के लिए कहा. जब वो घर लौटी तो दोनों तांत्रिक गायब हो चुके थे. इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

पुलिस ने दो तांत्रिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया

SHO नरैनी अरविंद कुमार गौर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, महिला ने दो व्यक्तियों पर रास्ते और घर मे झांसा देकर गहने ले जाने का शिकायती पत्र दिया है, जिस पर धारा 406 के तहत केस दर्ज किया है. मामला में जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement