Advertisement

चौथी कक्षा के छात्र की गर्दन टीचर ने अपनी जांघ में फंसाई, फिर डंडे से पीटा… वजह बड़े थे बच्चे के बाल 

ग्रेटर नोएडा के खीरी में स्थित एमसी गोपीचंद इंटर कॉलेज के एक टीचर ने चौथी कक्षा के छात्र की बेहरमी से पिटाई की. वजह थी कि छात्र के बाल बड़े थे. इसे देखकर आग बबूला हुए टीचर ने बच्चे का सिर अपनी जांघों के बीच फंसाया और फिर डंडे से उसकी बेहरमी से पिटाई की. मामले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वारयल हो रही हैं.

बच्चे के पैरों में डंडों से पिटाई किए जाने के निशान छपे थे. बच्चे के पैरों में डंडों से पिटाई किए जाने के निशान छपे थे.
aajtak.in
  • नोएडा ,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

ग्रेटर नोएडा के खीरी में स्थित एमसी गोपीचंद इंटर कॉलेज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां चौथी कक्षा के छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई की. तालिबानी सजा देते हुए उसके सिर को अपनी जांघों के बीच दबाकर छात्र को बुरी तरह से पीटा. छात्र दक्ष की गलती यह थी कि उसके बाल बड़े थे. उसके बालों को देखकर शिक्षक आग बबूला हो गया और डंडे से बुरी तरह से छात्र को पीटा. 

Advertisement

बच्चे ने घर पहुंचकर जब घटना के बारे में बताया, तो परिजनों का कलेजा फट गया. मामले में छात्र दक्ष के परिवार ने की सूरजपुर पुलिस से शिकायत की थी. मारपीट की घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस घटना के बाद परिजनों ने बच्चे की पिटाई की तस्वीरें साझा की हैं. इसमें देखा जा सकता है कि बच्चे की जांघों पर डंडे से पीटे जाने के निशान बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें- 150 करोड़ की ड्रग्स बरामद… विदेशी नागरिक चला रहे थे घर में फैक्ट्री, यूनिवर्सिटीज में करते थे सप्लाई

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं पिटाई की तस्वीरें 

इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कई लोगों ने @noidapolice @CP_Noida @Uppolice से मामले में कार्रवाई करने की शिकायत की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोगों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे बेरहम टीचर को सख्त सजा मिले. 

Advertisement

डीसीपी ने एक्स पर किए दो पोस्ट, ये दी जानकारी 

मामले की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी सेंट्रल नोएडा के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया कि उक्त संबंध में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी सूरजपुर को निर्देशित किया गया है. इसके बाद डीसीपी सेंट्रल नोएडा के एक्स हैंडल से दूसरा पोस्ट किया गया.

इसमें बताया गया कि थाना सूरजपुर द्वारा जांच के क्रम में अभिभावकों से वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि हमारा समझौता हो गया है. अध्यापक ने माफी मांग ली है, हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं. बताते चलें कि कॉलेज की स्थापना साल 1988 में सीएच गोपीचंद ने की थी. यह सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध है. महाशय चंदगी राम गोपीचंद नवयुग शिक्षा समिति इस स्कूल का संचालन करती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement