Advertisement

UP: स्कूल परिसर में 2 शिक्षकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, पूरे स्टाफ की रोकी गई सैलरी

यूपी के सुल्तानपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचरों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद मारपीट में बदल गया. वीडियो के संज्ञान में आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया और जांच के आदेश दिए.

दो शिक्षकों के बीच हुई मारपीट दो शिक्षकों के बीच हुई मारपीट
नितिन श्रीवास्तव
  • सुल्तानपुर ,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले एक सरकारी स्कूल का माहौल उस समय शर्मनाक हो गया जब टीचरों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के तुलसी नगर स्थित प्राथमिक स्कूल का है, जहां प्रभारी प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता और शिक्षक राम गोपाल के बीच मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि दोनों टीचर के बीच कहासुनी के बाद गुप्ता जी ने पहलवानी का दांव आजमाने की कोशिश की लेकिन राम गोपाल ने उन्हें धोबी पछाड़ देकर गिरा दिया. इस दौरान अन्य स्टाफ ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन किसी ने इस घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

स्कूल परिसर में दो टीचर के बीच हुई मारपीट 

यह घटना शनिवार को बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय में ही पढ़ाने वाले दो अध्यापक आपस में मारपीट कर एक दूसरे पर लात घूंसों से वार कर रहे हैं और पटक पटक कर एक दूसरे को मार रहे हैं. बीच बचाव करने आए एक अध्यापक को भी डराया जा रहा है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षकों का वेतन रोका

Advertisement

जब यह वीडियो बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) उपेंद्र गुप्ता तक पहुंचा, तो उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए पूरे विद्यालय स्टाफ का वेतन रोक दिया और खंड शिक्षाधिकारी लंभुआ को तीन दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement