Advertisement

अवैध खनन की चेकिंग करने गई टीम पर हमला, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध खनन की चेकिंग करने गई टीम पर हमला करने वाले 3 शातिर बदमाशों को बांदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए हैं. एसपी ने बताया कि दो टीम अवैध खनन की जांच में लगाई है, जो आरोपियों के संपति की भी जांच करेगी और जब्त की कार्रवाई करेगी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अंकुर अग्रवाल मिलकर माफियाओं शिकंजा कस रहे हैं. इसी क्रम में अवैध खनन की चेकिंग करने गई टीम पर हमला करने वाले 3 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त करने के भी आदेश दिए हैं. एसपी ने बताया कि दो टीम अवैध खनन की जांच में लगाई है, जो उनकी संपति की भी जांच करेगी और जब्त की कार्रवाई करेगी. 

Advertisement

दरअसल, सितंबर 2020 में तत्कालीन खनिज अधिकारी पुलिस टीम के साथ अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए मुक्तिधाम राजघाट गए थे. इस दौरान टीम पर हमला करते हुए गाड़ियों पर भी तोड़गोड़ की गई थी. इसमे थाना कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद से आरोपी फरार थे. जिले के एसपी अंकुर ने फरार आरोपियों पर 10- 10 हजार का इनाम घोषित किया था. 

आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे SP

साथ ही एसपी ने दो टीमो का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे. इस पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से फरार आरोपियों को गंछा मोड़ तिंदवारा रोड से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया. एसपी ने पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई और संपति जप्त करने के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अवैध खनन को लेकर एक जॉइंट टीम बनाई गई थी, जो 2020 में राजघाट क्षेत्र में अवैध खनन की जांच करने गई थी. उनके ऊपर अटैक किया गया था, जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया था. कुछ लोग गिरफ्तार हो गए थे, लेकिन कुछ वांछित चल रहे थे. मेरे द्वारा इनके ऊपर इनाम घोषित किया गया था. दोबारा से जांच शुरू होने पर उन्हें ट्रेश किया गया और गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेजा जा रहा है. उनके खिलाफ पहले से भी कई एफआईआर दर्ज हैं. जो भी अवैध रूप से काम करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement