
गाजियाबाद के साहिबाबाद में इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती के विवाद में एक किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो नााबलिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 3 मार्च को साहिबाबाद के अर्थला निवासी वकील अल्वी ने अपने 13 वर्षीय बेटे रिहान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि रिहान नमाज पढ़ने के लिए निकला था लेकिन घर नहीं लौटा.
पुलिस ने CCTV फुटेज और सर्विलांस के जरिए जांच शुरू की, जिसमें रिहान दो किशोरों के साथ जाता दिखा. जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए एक किशोर की इंस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती थी, जिससे रिहान पहले से बातचीत करता था. आरोपी ने कई बार रिहान को लड़की से दूर रहने की धमकी दी थी, लेकिन जब उसने बात करना जारी रखा, तो उसकी हत्या की साजिश रची गई.
इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती के विवाद में हत्या
3 मार्च को दोनों आरोपी नमाज के बाद रिहान को वीडियो बनाने के बहाने एक बंद इमारत की छत पर ले गए. वहां पहले उसके सिर पर ईंट मारी, फिर चाकू से पेट पर कई वार किए. पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर भी ईंट से वार किए और शव को प्लास्टिक से ढककर भाग गए.
पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया
5 मार्च को पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर चाकू, ईंट, खून से सनी मिट्टी और कपड़े बरामद किए गए. फिलहाल दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.