Advertisement

चंदौली में भीषण हादसा... कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त, दो श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन घायल

उत्तर प्रदेश के चंदौली में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

टक्कर से चकनाचूर हो गया वाहन. (Screengrab) टक्कर से चकनाचूर हो गया वाहन. (Screengrab)
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

यूपी चंदौली में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पटना से कुंभ स्नान के लिए जा दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहीं दर्जनभर श्रद्धालु घायल हैं. घायलों में दो की हालत नाजुक है. उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब श्रद्धालुओं को लेकर जा रही टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना से श्रद्धालु ट्रैवलर में सवार होकर कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे. इसी दौरान वाहन चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-19 पर आरटीओ ऑफिस के पास पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो ट्रेवलर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.

अस्पताल में भर्ती हादसे में घायल हुए लोग.

इस दर्दनाक हादसे में ट्रैवलर में सवार दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दो घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का इलाज चंदौली के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पटरी से छोड़ ट्रेन बस्ती में घुसी, लोगों में मच गई अफरातफरी, ओडिशा के राउरकेला में हुआ हादसा

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि आरटीओ ऑफिस के पास एक ट्रक और बस में टक्कर हो गई थी, जिसमें 12 लोग घायल अवस्था में लाए गए थे. इनमें पांच पुरुष, पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे. इनमें दो की स्थिति गंभीर थी, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है..यह लोग पटना से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement