Advertisement

अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग के बाद तनाव, पुलिस के साथ PAC-RAF तैनात; औरंगजेब के पोस्टमार्टम में हुआ ये खुलासा

अलीगढ़ में चोरी के शक में भीड़ द्वारा जिस शख्स की पीट-पीटकर हत्या की गई, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. उसके शरीर पर 22 जगह चोट के निशान मिले. तीन पसली भी टूटी थी. लंग्स डैमेज हो गए थे और सिर में चोट लगने से खून का थक्का जमा था.

अलीगढ़ में पुलिस ने किया मार्च अलीगढ़ में पुलिस ने किया मार्च
अकरम खान
  • अलीगढ़ ,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

उतर प्रदेश के अलीगढ़ में चोरी के शक में भीड़ द्वारा जिस शख्स की पीट-पीटकर हत्या की गई, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर 22 जगह चोट के निशान मिले. तीन पसली भी टूटी थी. लंग्स डैमेज हो गए थे और सिर में चोट लगने से खून का थक्का जमा था.

फिलहाल, मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही भीड़ में शामिल 7 अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल को लगाया गया है. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. जुमे को मद्देनजर आला अधिकारी इलाके में जुटे हुए हैं. 

Advertisement

मालूम हो कि अलीगढ़ के मामू भांजा इलाके में बीते मंगलवार को औरंगजेब (फरीद) नाम के एक व्यक्ति को भीड़ ने चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला था. जिससे इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया. लोग सड़कों पर उतर आए. पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई. हालांकि, पुलिस ने हालात को बिगड़ने नहीं दिया. 

छावनी में तब्दील हुआ इलाका 

गौरतलब है कि औरंगजेब की हत्या के बाद से अलीगढ़ के कुछ हिस्सों में तनाव है. हालात सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. धारा-144 को लागू किया गया है. जुमे को देखते हुए शहरी इलाके में पुलिस फोर्स के साथ ही मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही PAC व RAF की बटालियन तैनात की गई और संवेदनशील इलाकों में गश्त भी की गई.

Advertisement

मामले में अलीगढ़ पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गैर समुदाय के शख्स को चोरी के शक में मारा पीटा गया था. पुलिस उसे अस्पताल ले गई थी, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मंगलवार रात से फोर्स अलर्ट है. कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. 

वहीं, मामले में मुकदमे के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव दफना दिया गया है. कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है, उन्हें समझाया गया है. शहर में तनाव के हालात बने थे, मगर अब सामान्य है. माहौल पर नजर रखी जा रही है. दोनों पक्षों से संवाद कायम है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement