Advertisement

जनसैलाब के इंतजार में अयोध्या: 5 गुना महंगे रेट पर पूरे होटल फुल, बसाई गई लक्जरी टेंट सिटी; हर दिन का किराया ₹8000

Ayodhya News: 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या में किसी भी बाहरी का प्रवेश वर्जित होगा. लेकिन 23 जनवरी से जब आम जनता के लिए मंदिर खुलेगा तो अयोध्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब भी उमड़ेगा. 138 कमरों वाले सबसे बड़े होटल के मालिक बलराम सिंह बताते हैं कि लोगों के रुकने के लिए कमरे कम पड़ जाएंगे. महीनों पहले से बुकिंग हो चुकी है.

अयोध्या में बनी टेंट सिटी का नजारा. (फोटो:aajtak) अयोध्या में बनी टेंट सिटी का नजारा. (फोटो:aajtak)
संतोष शर्मा
  • अयोध्या,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

UP News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी की जा रही है. एक तरफ भव्य राम मंदिर के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ प्राण प्रतिष्ठा  कार्यक्रम में आने वाले साधु-संतों और आमंत्रित सदस्यों के लिए रहने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. अयोध्या के तमाम इलाकों में टेंट सिटी बस रही है तो कहीं टिन सिटी को तैयार किया जा रहा है. आम जनता के लिए मंदिर 23 जनवरी से ही खुलेगा. लेकिन अयोध्या के होटलों में महीनो की एडवांस बुकिंग चल रही है. छोटा हो या बड़ा, हर होटल के कमरे के दाम कई गुना बढ़ चुके हैं.

Advertisement

दरअसल, प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बड़ा जनसैलाब अयोध्या की तरफ बढ़ेगा, यह सच होटल के व्यापारी भी जानते हैं. अयोध्या में सिर्फ 20-25 टू स्टार से लेकर फोर स्टार होटल हैं, लेकिन आलम यह है उन होटलों में भी 2 महीने पहले से ही जनवरी और फरवरी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इसके चलते होटलों ने किराया भी बढ़ा दिया है. किसी ने किराया दोगुना कर दिया है तो किसी ने पांच गुना. अयोध्या में 138 कमरों वाले सबसे बड़े होटल के मालिक बलराम सिंह बताते हैं कि अभी व्यवस्थाएं नाकाफी हैं. लोगों के रुकने के होटल कम पड़ जाएंगे. महीनों पहले से होटल बुक किए जा चुके हैं.

ट्रस्ट के साथ साथ तमाम अन्य कंपनियों ने भी रुकने ठहरने के इंतजाम किए हैं. ब्रह्म कुंड गुरुद्वारा के पास 30 और राम कथा पार्क के नया घाट पर 40 लक्जरी टेंट की सिटी भी तैयार हैं. जिसमें मौजूदा समय में एक दिन रुकने का किराया 7000 से ₹8000 है. इस टेंट सिटी में अंदर जाते ही भगवान राम की भक्ति के माहौल से शुरुआत होगी, जहां चरण पादुका बनी है जिसमें सनातन धर्म से जुड़े पवित्र चिन्हों को उकेरा गया है.

Advertisement
टिन सिटी में साधु-संतों के लिए रुकने के इंतजाम.

 
इसके साथ ही टेंट सिटी के बाहर हिल स्टेशन और टेंट के अंदर किसी फाइव स्टार होटल वाला फील भी मिलेगा. टेंट सिटी में अभी से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पूरे जनवरी और आधे फरवरी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

सोमपुरा परिवार का भी खत्म होगा इंतजार 

22 जनवरी 2024 की वह तारीख आखिर आ ही गई जब दशकों और पीढ़ियों से चला आ रहा सनातन धर्मियों के दिल में बसने वाले भगवान राम के मंदिर का इंतजार पूरा होगा. इंतजार गुजरात के उस सोमपुरा परिवार का भी खत्म होगा, जिनकी निगरानी में ही बीते 33 सालों से कार्यशाला में मन्दिर में लगने वाले पत्थर तराशे जा रहे. पहली बार पत्थर तराशने की शुरुआत कराने वाले अन्नू भाई सोमपुरा का भी इंतजार खत्म होगा.

राम मंदिर के लिए पत्थर तराशने वाले परिवार के मुखिया अन्नू भाई सोमपुरा.

22 को प्रवेश नहीं, 23 को आम जनता के लिए खुलेगा मंदिर 

22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या में किसी भी बाहरी का प्रवेश वर्जित होगा. मंदिर में दर्शन नहीं होंगे. आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर दो दिन पहले यानी 20 जनवरी से ही बंद कर दिया जाएगा ताकि दो दिनों में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा सके, मूर्तियों स्थापित की जा सकें. लेकिन 23 जनवरी से जब आम जनता के लिए मंदिर खुलेगा तो अयोध्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब भी उमड़ेगा. इसी के मद्देनजर श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले लगभग 4500 साधु-संतों और 2000 VVIP के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए अभी व्यवस्थाएं की गई हैं...

Advertisement

- कारसेवक पुरम के मैदान में 1000 लोग डॉरमेट्री में रुक सकेंगे.

- 850 लोगों के कंपार्टमेंट में रुकने की व्यवस्था की गई है.

- महंत नृत्य गोपाल दास के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के मैदान में 850 लोगों के रुकने की व्यवस्था होगी.

- अयोध्या के रालो पाली के बीच करीब 45 एकड़ में टिन सिटी बसाई जा रही है जिसमें करीब 12000 लोग रुक सकेंगे.

- मणि पर्वत और बाग बिजेसी में 3500 संतों के रोकने की व्यवस्था होगी और 400 गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी.

- ट्रस्ट के द्वारा विभिन्न धर्मशाला स्कूलों से लगभग 600 कमरे भी लिए गए हैं.

- लगभग 2000 अस्थाई शौचालय बनाए जा रहे हैं.

- कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने के लिए लगभग 100 स्कूल बसें लगाई जाएंगी.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले साधु-संतों आदि के रुकने के लिए टिन सिटी बनाई जा रही है. हर कंपार्टमेंट सर्दी की वजह से एयर टाइट होगा. अंदर 3 लोगों के रुकने और नहाने आदि की व्यवस्था की गई है. मणिपर्वत इलाके के पास ऐसे 1450 कंपार्टमेंट बनाए गए हैं.

टेंट सिटी के अंदर का दृश्य.

अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं का बड़ा जन सैलाब उमड़ेगा. ऐसे में विकसित हो रही अयोध्या में श्रद्धालुओं को कोई कमी ना हो, इसके लिए दुनिया के सबसे बड़े श्रद्धालुओं के आयोजन में लाखों लोगों के ठहरने का इंतजाम करने वालों को संगम नगरी से राम की नगरी बुलाया गया है.

Advertisement

अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को पानी की कमी ना हो इसके लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही है. 6 बोरवेल अलग से ट्रस्ट के द्वारा लगाई गई है. पानी के टैंक जगह-जगह स्थापित किए जाएंगे, इसके लिए लोहे के स्ट्रक्चर तैयार हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement