Advertisement

उन्नाव के बाद हाथरस में भीषण हादसा, बस-कैंटर की टक्कर में दो की मौत, 15 से ज्यादा यात्री घायल

हाथरस हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए. सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

हाथरस में बस हादसा हाथरस में बस हादसा
राजेश सिंघल
  • हाथरस ,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

यूपी के हाथरस में गुरुवार (11 जुलाई) सुबह एक प्राइवेट बस खड़े कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए. सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल, कुछ घायलों का अलीगढ में तो कुछ का हाथरस के अस्पताल में इलाज चल रहा है.  

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये हादसा आज तड़के सिकंदराराऊ के पास गांव टोली के निकट हुआ. निजी बस हाइवे पर खड़े कैंटर से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि आधी बस के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे से में दो लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए.  इनमें से गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. बाकी को हाथरस के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. 

बस पंजाब के चंडीगढ़ से बांगरमऊ जा रही थी. तभी सिकंदराराऊ से एटा रोड पर पेट्रोल पंप पर खड़े कैंटर में पीछे से बस ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, इसके चलते यह टक्कर हुई. हादसे में बस चालक की मौत हो गई है. एक यात्री भी जान गंवा बैठा.

Advertisement

सूचना मिलने पर मौके पर जिले के आलाअधिकारी पहुंच गए. हाथरस के डीएम आशीष कुमार का कहना है कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है और दो दर्जन से अधिक घायल हुए हैं. 

24 घंटे पहले उन्नाव में हुआ था ऐसा ही हादसा 

गौरतलब है कि 10 जुलाई की सुबह उन्नाव जिले में भी ऐसा हादसा हुआ था. इस बस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी. इसमें एक ही परिवार के 6 लोग भी शामिल थे. यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के बेहटा मुजावर क्षेत्र में हुआ था. जानकारी के अनुसार, एक स्लीपर बस ने आगे चल रहे दूध टैंकर में टक्कर मार दी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement