Advertisement

UP: अतीक के गुर्गों ने BJP नेता से मांगी 50 लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी!

कौशांबी में बीजेपी युवा मोर्चा नेता हर्ष केसरवानी पर माफिया अतीक अहमद के गुर्गों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी और मारपीट की. विरोध करने पर जमीन कब्जाने की धमकी दी गई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छह नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बीजेपी नेता हर्ष केसरवानी. बीजेपी नेता हर्ष केसरवानी.
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हर्ष केसरवानी से माफिया अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि विरोध करने पर माफियाओं ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनकी लाइसेंसी पिस्टल छीनने की भी कोशिश की. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

घटना कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के गिरसा चौराहे की बताई जा रही है. बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हर्ष केसरवानी और उनके भाई शशांक केसरवानी की करोड़ों की जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि 11 मार्च को दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी थी, जिसके तहत 22 मार्च को जमीन की पैमाइश करने की तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन इससे पहले ही 15 मार्च को आरोपियों ने हर्ष केसरवानी को निशाना बना लिया.

यह भी पढ़ें: UP: कौशांबी में हैंडपंप पर मोटर लगाने को लेकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या

माफिया के गुर्गों ने की मारपीट और दी धमकी

बीजेपी नेता हर्ष केसरवानी ने आरोप लगाया कि 15 मार्च को जब वे अपनी गाड़ी से जा रहे थे, तभी भवंस मेहता रोड पर माफिया अतीक अहमद के गुर्गों ने उनकी गाड़ी जबरन रोक ली. बताया जा रहा है कि इस दौरान सभी आरोपियों के हाथों में अवैध हथियार थे. गैंग के सरगना सलमान अहमद के ललकारने पर समर उपाध्याय, नीतीश पांडे, रितेश केसरवानी, अथर मिश्रा और मोहम्मद उमर ने उन्हें गाड़ी से घसीटकर बाहर निकाला.

Advertisement

पीड़ित हर्ष केसरवानी का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और गले पर पैर रखकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. उन्होंने धमकी दी कि यदि रंगदारी नहीं दी तो उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया जाएगा और परिवार सहित जिंदा दफन कर दिया जाएगा. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार सरकार से सुरक्षा की मांग की है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

इस गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. एसपी के आदेश पर कोखराज थाना पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के गुर्गे माने जाने वाले मोहम्मद उमर, सलमान अहमद, रितेश केसरवानी, समर उपाध्याय, अथर मिश्रा और नीतीश पांडेय समेत 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

देखें वीडियो...

डीएसपी का बयान

इस मामले पर कौशांबी के डीएसपी अवधेश विश्वकर्मा ने कहा कि कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद था. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व विभाग की टीम को भी भेजा गया. दोनों पक्षों को समझाने के बाद थाने में बुलाया गया और 22 मार्च को जमीन की पैमाइश की तारीख तय हुई. लेकिन इससे पहले ही विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

बीजेपी नेता ने सीएम योगी से मांगी सुरक्षा

इस घटना के बाद बीजेपी नेता हर्ष केसरवानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि माफिया अतीक अहमद के गुर्गों पर लगाम लगाई जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement