
उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी को गिरफ्तार किया है. कोकराज इलाके से पकड़े गए इस आतंकी के पास भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं.
पुलिस ने स्वर्ण सिंह के पास से तीन हैंडग्रेनेड, दो डेटोनेटर, एक 7.62 एमएम की रूसी पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की. उसके पास से गाजियाबाद का आधार कार्ड भी मिला, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह यूपी में फर्जी पहचान के साथ रह रहा था.
बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, स्वर्ण सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी मॉड्यूल को संचालित कर रहा था और पाकिस्तान में बैठे लोगों से सीधे संपर्क में था. 24 सितंबर 2024 को स्वर्ण सिंह पंजाब से न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था. तभी से वह फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
गिरफ्तारी के दौरान लाजर मसीह नामक एक और व्यक्ति को पकड़ा गया, जो अमृतसर, पंजाब का रहने वाला है. लाजर स्वर्ण सिंह का करीबी था और बब्बर खालसा के जर्मनी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था.
आतंकी स्वर्ण सिंह से पूछताछ में हुए कई खुलासे
यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और यूपी में उसके संभावित ठिकानों की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.