Advertisement

UP: पुलिस को देखते ही फायरिंग करने लगा हत्या का आरोपी, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

यूपी के औरैया में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एक सितबंर को पुलिस को महिला का शव मिला था. इसके बाद पुलिस ने महिला की पहचान कर आरोपी हत्यारे की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को ढूंढा और फिर मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी
सूर्य प्रकाश शर्मा
  • औरैया,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक सितंबर को कब्रिस्तान के पास एक महिला का शव मिला था. पुलिस ने शव की पहचान कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से हत्या के आरोपी की पहचान कर उसको पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया.

Advertisement

मामाल औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र का है. यहां एक सितंबर को सुबह सुंदरम होटल के पीछे कब्रिस्तान के पास एक महिला का शव मिला था. इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर महिला की पहचान मुरैना जिले की रहने वाली किरन देवी के रूप में की. फिर शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या के आरोपी की पहचान नबीनगर के रहने वाले मोहम्मद शमीम मंसूरी के रूप में की. 

पुलिस से मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ आरोपी

इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को ढूंढकर भीखेपुर के पास क्षतिग्रस्त होटल के सामने उसकी घेराबंदी की. आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग कर भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर फायरिंग की. इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया. फिर पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उसे सैफई रिम्स रैफर कर दिया.

Advertisement

महिला को बुलाकर दिया था घटना को अंजाम

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर जवाबी फायरिंग कर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला को मिलने के बहाने से बुलाकर उसने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, महिला का मोबाइल, 1500 रुपए भी बरामद किए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement