Advertisement

विदाई से पहले दुल्हन ने तोड़ी शादी, दूल्हे की इस बीमारी की वजह से मचा बवाल

झांसी में एक शादी के टूटने का अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल झांसी में शादी ने बाद विदाई के समय दूल्हा अचानक चक्कर खा कर जमीन पर गिर गया. इससे खुलासा हुआ कि लड़के को मिर्गी के दौरे आते हैं, इतना जानते ही दुल्हन ने साथ ससुराल जाने के इनकार कर दिया.

विदाई से पहले लड़की ने तोड़ी शादी, दूल्हे की इस बीमारी से नाराज हुई दुल्हन विदाई से पहले लड़की ने तोड़ी शादी, दूल्हे की इस बीमारी से नाराज हुई दुल्हन
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:12 AM IST

झांसी में शादी का एक रिश्ता शुरू होने से पहले ही टूट गया. दरअसल शादी समारोह के दौरान जयमाला हो चुकी थी, सात फेरे लेकर वर-वधु सात जन्मों तक रिश्ता निभाने का वचन भी एक दूसरे को दे चुके थे. लेकिन जब विदाई का समय आया तो दूल्हा अचानक चक्कर खा कर जमीन पर गिर गया. 

आसपास मौजूद लोगों ने पाया कि लड़के के हाथ-पैर अकड़ रहे हैं तो इसके बाद दूल्हे को चप्पल सुंघाई गई. इसके बाद दूल्हे की हालत ठीक हुई. लेकिन इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया. दुल्हन के मना करने के बाद बारात में आए रिश्तेदारों ने जमकर हंगामा किया और दुल्हन को साथ ले जाने की जिद्द करने लगे. वहीं दुल्हन के समर्थन में उसका पूरा परिवार आ गया और लड़की को भेजने से मना कर दिया. अब दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement

झांसी में शादी में जमकर हंगामा

झांसी के शहर कोतवाली के अलीगोल खिड़की के रहने बाले दीपक शाक्य ने बताया कि उसकी बहन आरती की शादी झांसी के ही प्रेमनगर क्षेत्र के रहने बाले राजकुमार से हुई. दो माह पहले सगाई भी हो गई थी और शादी भी 11 मार्च को हुई. दीपक ने कहा, हम अपनी पूरी तैयारी कर चुके थे. शनिवार को बारात भी समय से आ गई थी. पूरे धूमधाम से हमने अपनी बहन की शादी की इंतजाम किया था. लेकिन जब विदाई का वक्त आया तो दुल्हन को विदाई के लिए कार में बैठा दिया. 

लेकिन जब दूल्हा कार की तरफ जा रहा था, तभी अचानक वो गिर गया और उसका पूरा बदन अकड़ने लगा और वह अपने कपड़े फाड़ने लगे. लेकिन तभी उसके घरवालों ने उसे चप्पल सुंघाई तो वो ठीक हो गया. इसके बाद बहन ने दूल्हे के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया.

Advertisement

लड़के की बीमारी बनी वजह

दीपक ने बताया कि लड़के वाले और उनके साथ बरात में आए रिश्तेदार दुल्हन को ससुराल ले जाने पर अड़ गए. लेकिन दुल्हन जाने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद लड़के वाले कार से दुल्हन को नीचे नहीं उतरने दे रहे थे. तब हम सभी लोग कार के आगे खड़े हो गए और विरोध किया. बड़ी मुश्किल से उन्होंने दुल्हन को कार से नीचे उतारा. इसके बाद वे लोग शहर कोतवाली पुलिस के पास चले गए. हम भी थाने में शिकायत देकर आए हैं. लड़के को मिर्गी आती है. इसके बारे में पहले उसके घरवालों ने जानकारी नहीं दी. अब हम अपनी बहन की शादी उससे नहीं करना चाहते.

दूल्हा पक्ष ने बीमारी से किया इनकार

वहीं दूसरी ओर दूल्हे के परिजनों का कहना है कि दूल्हा राजकुमार शादी की रस्मों के कारण तीन दिनों से जगा था, इसलिए उसे चक्कर आ गए. उसे कोई मिर्गी नहीं आती. अब पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ही न्याय करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement