Advertisement

गोंडा जिला अस्पताल में पहला ब्रेस्ट कैंसर का निशुल्क ऑपरेशन हुआ, महिला पूरी तरह से स्वस्थ

लगभग 45 लाख की आबादी वाले गोंडा में उच्च चिकित्सा की सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं. जिसके चलते गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता था. मगर, अब कैंसर जैसी बीमारियों का भी इलाज यहां मुहैया हो रहा है. जल्द ही अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को दूसरे बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. 

गोंडा के सरकारी अस्पताल में अब हो रहा है ब्रेस्ट कैंसर का इलाज. गोंडा के सरकारी अस्पताल में अब हो रहा है ब्रेस्ट कैंसर का इलाज.
aajtak.in
  • गोंडा ,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

एक समय था जब छोटी से छोटी बीमारियों के इलाज के लिए गोंडा जिले के रहने मरीजों को लखनऊ का रुख करना पड़ता था. वहीं अब गोंडा के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर का निशुल्क ऑपरेशन हुआ. मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है. 

लगभग 45 लाख की आबादी वाले गोंडा में उच्च चिकित्सा की सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं. जिसके चलते गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता था. मगर, अब मेडिकल कॉलेज बनने से गोंडा वासियों को उच्च चिकित्सा सुविधा जिले में ही मिलने लगी है. 

Advertisement

सर्जन डॉ. डीएन सिंह के मुताबिक, गोंडा के तरबगंज तहसील की एक महिला के लेफ्ट ब्रेस्ट में गांठ थी. इसकी गहन जांच होने के बाद ब्रेस्ट में कैंसर डिटेक्ट हुआ था. महिला का इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था. मगर, ऑपरेशन के लिए डेट नहीं मिल रही थी. 

ब्रेस्ट को हटाकर बायोप्सी के लिए भेजा गया 

महिला जिला अस्पताल गोंडा में आई और वहां डॉक्टरों को दिखाया. जांच में ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हो चुका था तब अन्य आवश्यक जांच कर कर गोंडा जिला अस्पताल में हमारी टीम ने दो घंटे में लिफ्ट के पूरे ब्रेस्ट का ऑपरेशन कर उसको रिमूव कर दिया. 

इसे बायोप्सी जांच के लिए भेज दिया गया है. महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है. बायोप्सी जांच रिपोर्ट आने के बाद महिला की कीमोथेरेपी गोंडा जिला अस्पताल में की जाएगी. रेडियो थेरेपी के लिए राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ में कराई जाएगी. मरीज को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Advertisement

अब गोंडा में ही मिलेगी उच्च चिकित्सा की सुविधा 

फिलहाल आजादी के 75 साल बाद गोंडा के मरीजों को अब उच्च चिकित्सा के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा. अब मेडिकल कॉलेज गोंडा से संबद्ध जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति हो गई है. 

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गोंडा (मेडिकल कॉलेज गोंडा) के नोडल ऑफिसर डॉक्टर कुलदीप पांडे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल में अब कुशल डॉक्टरों की टीम की नियुक्ति हो गई है. ऐसे में पहले जिन गंभीर बीमारियों के इलाज और ऑपरेशन के लिए मरीज को हायर सेंटर का सहारा लेना पड़ता था, वह अब गोंडा में निरंतर होता रहेगा. 

इनपुट- आंचल श्रीवास्तव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement