Advertisement

Mathura: बांके बिहारी मंदिर के पुजारी के घर में चोरी, इतने लाख रुपये का सामान और गहने ले गए चोर

विश्व प्रसिद्ध मंदिर बांके बिहारी के पुजारी मदन गोपाल गोस्वामी 23 जून को हिमाचल घूमने गए थे. इस दौरान उनके घर में चोरी हो गई. सभी लोग पांच दिन बाद घर लौटे, तो घर में बिखरा सामान देखकर होश उड़ गए. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मौके पर जांच करती पुलिस. मौके पर जांच करती पुलिस.
मदन गोपाल शर्मा
  • वृंदावन,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

उत्तर प्रदेश में मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के पुजारी के घर में चोरी हुई है. घर में रखे दो लाख रुपये और पांच लाख कीमत के चांदी और सोने के गहने चोर अपने साथ ले गए. यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुजारी के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की आधार पर चोरों की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक, मदन गोपाल गोस्वामी विश्व प्रसिद्ध मंदिर बांके बिहारी के पुजारी हैं. वे परिवार के साथ 23 जून को हिमाचल में नगरकोट और चिंतपूर्णी घूमने गए थे. सभी लोग पांच दिन बाद 27 जून की शाम घर लौटे, तो अंदर बिखरा हुआ सामान देखकर होश उड़ गए. फिर मदन गोपाल घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी. इसके बाद चोरी की घटना की जानकारी हुई. बताया जा रहा है कि चोर भगवान बांके बिहारी जी के और परिवार की महिलाओं के रख के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर गए हैं.

Advertisement

करीब 5 लाख रुपये का गहना और सामान चोरी

चोरों ने करीब पांच लाख रुपये का सामान अपने साथ ले गए है. वहीं, पुजारी मदन गोपाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग नगरकोट और चिंतपूर्णी घूमने गए हुए थे. इस दौरान घर में चोरी हो गई. चोर घर से करीब दो लाख कैश और 5 लाख रुपये का गहने और सामान ले गए हैं.

जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार- पुलिस

फिलहाल, वृंदावन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित के शिकायत पर चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है. चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में लगी है. पुलिस उनकी पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement