Advertisement

'...तो भगवान विष्णु और अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिलता,' अखिलेश यादव ने टीम इंडिया के वर्ल्डकप हारने का बताया कारण

क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. ये मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. भारत की हार पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है. अखिलेश ने कहा, जो मैच गुजरात में हुआ है, अगर वो लखनऊ के स्टेडियम में होता तो टीम इंडिया को जीत मिल जाती.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. (File Photo- PTI) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. (File Photo- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार से देश का हर क्रिकेट प्रेमी निराश देखा जा रहा है. इस बीच, क्रिकेट के मैदान में शिकस्त की चर्चा सियासत की पिच पर भी तेज हो गई है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटीले अंदाज में राजनीतिक विश्लेषण किया है. उन्होंने टीम इंडिया के हार के पीछे का कारण बताया है. उन्होंने जो कहा, वो सुनकर हर कोई हैरान है. अखिलेश यादव ने कहा, जो मैच (वर्ल्ड कप 2023 फाइनल) गुजरात में हुआ, वो अगर लखनऊ में होता तो उन्हें (टीम इंडिया को) बहुत लोगों का आशीर्वाद मिलता. 

Advertisement

अखिलेश ने आगे कहा, अगर मैच यहां (लखनऊ) होता तो टीम इंडिया को भगवान विष्णु और अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिलता और भारत जीत जाता. अब सुनने में आ रहा है कि वहां की पिच में गड़बड़ थी. लोगों की जो तैयारी थी, वो भी आधी-अधूरी रह गई. अखिलेश ने यह भी तर्क दिया कि लखनऊ के स्टेडियम का नाम पहले इकाना था. ये भगवान विष्णु का नाम है. अब बीजेपी वालों ने अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर कर दिया. अगर लखनऊ में मैच होता तो भगवान के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी का भी आशीर्वाद मिल जाता और इंडिया जीत गई होती. अखिलेश मंगलवार को इटावा में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

'कपिल देव के मामले में भी सरकार को घेरा'

अखिलेश ने एक्स पर एक पोस्ट जरिए पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के मामले में भी सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, भाजपा के राज में खिलाड़ियों के साथ अपमानजनक व्यवहार का उदाहरण न केवल महिला कबड्डी खिलाड़ी हैं बल्कि अब क्रिकेटर भी हो रहे हैं. क्रिकेट में भारत के लिए पहला वर्ल्ड कप जीतनेवाले और देश के आदर्श कपिल देव जी को विश्व कप के फाइनल में आमंत्रित न करने से उनका जो निरादर हुआ है, उससे देश की खेल प्रेमी जनता बेहद दुखी है. भाजपा ने खेलों का अवांक्षित राजनीतिकरण करके अच्छा नहीं किया. निंदनीय!

Advertisement

'पीडीए यात्रा ने मजबूत संदेश दिया'

इससे पहले अखिलेश ने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद देश में 'बड़ा बदलाव' आएगा और 'समाजवादी' इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. समाजवादी पीडीए यात्रा ने एक मजबूत संदेश दिया है. पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) बीजेपी और एनडीए (भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) से मुकाबला करेगी. उन्होंने कहा, पीडीए की ताकत देखकर कई पार्टियां अब जाति जनगणना का समर्थन कर रही हैं. यहां तक ​​कि जिन पार्टियों ने पहले इसे रोका था, वे भी अब जाति जनगणना के पक्ष में आ गई हैं.

'सत्ता में आने पर जातीय जनगणना कराएंगे'

सपा अध्यक्ष ने कहा, जाति जनगणना उनकी पार्टी की लंबे समय से मांग रही है. यह सामाजिक न्याय के लिए महत्वपूर्ण है. सत्ता में आने के बाद समाजवादी पार्टी सबसे पहला काम जातीय जनगणना कराएगी. बताते चलें कि सपा की पीडीए यात्रा ने 42 लोकसभा क्षेत्रों में फैले 202 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया और 208 दिनों में 8,500 किलोमीटर की दूरी तय की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement