
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में हाल के दिनों में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी है. इस क्रम में पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 14 बाइक और भारी मात्रा में बाइक के पार्ट्स बरामद किए हैं. ये आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाकों में बाइक लॉक तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
चेकिंग के दौरान पकड़ में आए आरोपी
दरअसल, बांदा पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोका गया. उनसे बाइक के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपियों ने चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 14 चोरी की बाइक और लाखों रुपये के बाइक पार्ट्स बरामद किए.
ये भी पढ़ें- UP: पुलिस की मुस्तैदी जांचने के लिए SP सिटी ने किया बाइक चोरी का नाटक, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
महंगे शौक के लिए करते थे चोरी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे. वे मुख्यतः फतेहपुर, हमीरपुर और चित्रकूट जिलों के भीड़भाड़ वाले स्थानों को निशाना बनाते थे. चोरी की गई बाइक को सस्ते दामों पर बेच दिया जाता था. इसके अलावा, जो बाइक चलाने योग्य नहीं होती थी, उनके पार्ट्स अलग कर बेचे जाते थे.
मामले में ASP ने कही ये बात
एएसपी शिवराज ने बताया कि पुलिस ने 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के पास से 9 बाइक, 5 चेचिस वाली बाइक और भारी मात्रा में बाइक के पार्ट्स बरामद हुए हैं. चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बाइक मालिकों से संपर्क कर उन्हें उनके वाहनों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि इस कार्रवाई से जिले में बाइक चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा.