Advertisement

लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में मिली तालिबानी सजा, युवक को पोल से बांधकर पीटा

सिद्धार्थनगर जिले से एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक लड़के को पोल से बांधकर जमकर पीटा गया. लड़के पर एक लड़की से छेड़छाड़ का आरोप है. पुलिस ने पीड़ित और आरोपी पक्ष की तरफ में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

लड़के को पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा गया लड़के को पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा गया
aajtak.in
  • ,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़के को तालिबानी सजा दी गई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रात के समय लड़के को बिजली के पोल में बांधकर पीटा गया था. वायरल वीडियो में लोगों की गालियां दी जा रही थीं और मारो-मारो की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं. 

Advertisement

लड़का हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है, लेकिन किसी को भी उस पर रहम नहीं आया. लड़का बोल रहा है, 'हम कुछो नहीं कीना है.' यानी हमने कुछ नहीं किया है. लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में लड़के को खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया था. 

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया. जहां एक लड़के की बेरहमी से पिटाई की गई. यह वीडियो मिस्रौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

आरोपियों के खिलाफ शुरू हुई जांच  

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पीड़ित युवक के काफी चोटें भी आई हैं. उसका इलाज कराया जा रहा है.  

Advertisement

आरोपियों ने भी मारपीट का दर्ज कराया केस 

आरोपियों ने भी थाने में पीड़ित युवक के खिलाफ लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. थाना अध्यक्ष मिस्रौलिया का कहना है कि यह वायरल वीडियो 28 मार्च का है. दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है.

आरोपियों ने पीड़ित के खिलाफ उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. दोनों शिकायतों की नियमानुसार विवेचना की जा रही है. यदि किसी अन्य का भी नाम प्रकाश में आता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है. 

(रिपोर्ट- अनिल कुमार तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement