Advertisement

कानपुर में दिल्ली के साक्षी हत्याकांड जैसी वारदात करने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कानपुर की रहने वाली लड़की ने थाने में तहरीर देकर एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लड़की का आरोप कि वह ध्रुव गौतम नामक युवक से फोन पर बात करती थी. बात बंद करने के बाद वह नाराज होकर दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड जैसी घटना करने की धमकी दी है.

आरोपी ध्रुव और वॉट्सऐप पर भेजी गई फोटो. आरोपी ध्रुव और वॉट्सऐप पर भेजी गई फोटो.
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबंग युवक ने एक लड़की को दिल्ली के साक्षी हत्याकांड जैसी वारदात करने की धमकी दी. इसके बाद लड़की को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा. इस घटना का सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आया है. पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement

मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर का है. यहां की रहने वाली कशिश दिवाकर ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने दबंग युवक धुर्व गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तहरीर के मुताबिक, ध्रुव उसे जान से मारने की धमकी दिया है. साथ ही उसके साथ दिल्ली की साक्षी हत्याकांड जैसी वारदात करने की भी बात कही है.

WhatsApp पर जान से मारने की धमकी 

पीड़िता ने बताया कि पहले वह ध्रुव गौतम से फोन पर बात करती थी. उसे जैसे ही जानकारी हुई कि ध्रुव उसके अलावा किसी और लड़की से भी बात करता है, तो वह ध्रुव से बात करना बंद कर दिया. इसके बाद ध्रुव उसे वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी और हथियारो का फोटो भेजने लगा. साथ ही दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड जैसी घटना करने की धमकी दी.

Advertisement

पीड़िता को अगवा करने का किया कोशिश

वहीं, पीड़िता के बात न करने से नाराज होकर ध्रुव ने 27 जून को लाल कॉलोनी में स्थित बीमा अस्पताल के पीछे कशिश को रोक लिया. इसके बाद आरोपी ने उसका फोन तोड़ने लगा. साथ ही साथ गंदी-गंदी गालियां दी. धमकी देते हुए पीड़िता को अगवा करने का कोशिश किया. यह देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. यह देख ध्रुव मौके से भाग गया.

आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल- पुलिस

सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है. मामले में थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हुई है. इस पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साथ ही मामले में जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement