Advertisement

'इलेक्ट्रिक शॉक देकर जबरन साइबर फ्रॉड करवा रहे', म्यांमार में फंसे भारतीय इंजीनियर्स ने सुनाई आपबीती

लखनऊ और बाराबंकी से तीन इंजीनियर दोस्त विदेश में नौकरी के नाम पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हो गए. युवकों का आरोप है कि एक चीन की कंपनी उनसे साइबर फ्रॉड का काम करवा रही है. काम का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट और इलेक्ट्रिक शॉक देकर प्रताड़ित किया जा रहा है. पीड़ित युवकों ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है.

म्यांमार में 3 भारतीय इंजीनियरों को बनाया बंधक म्यांमार में 3 भारतीय इंजीनियरों को बनाया बंधक
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन इंजीनियर युवकों को म्यांमार में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. युवकों का आरोप है कि एक चीन की कंपनी उनसे साइबर फ्रॉड का काम करवा रही है. काम का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट और इलेक्ट्रिक शॉक देकर प्रताड़ित किया जा रहा है. बाराबंकी निवासी युवक ने म्यांमार से वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री से उन्हें यहां से निकालने के लिए मदद की गुहार लगाई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि लखनऊ और बाराबंकी से तीन इंजीनियर दोस्त विदेश में नौकरी के नाम पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) का शिकार हो गए. बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के निवासी अमरनाथ ने नौकरी के लिए विदेश गए बेटे को बंधक बनाने का आरोप लगाया है. पिता ने बताया कि बेटा अजय कुमार अपने दोस्तों के साथ नौकरी के लिए 26 मार्च 2024 को मलेशिया गया था. लेकिन वहां न पहुंचकर उसे म्यांमार भेज दिया गया. 

मानव तस्करी का शिकार हुए तीन भारतीय युवक 

इंजीनियर राहुल ने वीडियो जारी कर बताया कि उनसे चीन की कंपनी स्कीमिंग करा रही है. वो 26 मार्च 2024 को दोस्त सागर के साथ जॉब के लिए मलेशिया निकला था. उन्होंने लखनऊ से हैदराबाद और वहां से बैंकॉक के एक होटल में ठहराया गया. इसके बाद कैब से इन्हें म्यांमार पहुंचा दिया गया.

Advertisement

पीड़ित युवकों ने वीडियो वायरल कर मदद की गुहाई लगाई

युवकों का कहना है कि उन्हें भारत और म्यांमार एंबेसी से कोई मदद नहीं मिल रही है. आरोप है कि इंजीनियरों के परिजनों से 8.14 लाख रुपये की फिरौती भी वसूली गई है. बंधक बनाए गए युवकों का कहना है कि बंदूक की नोक पर हम लोगों से 18 से 20 घंटे साइबर फ्रॉड से जुड़ा काम करवाया जा रहा है. अगर हम लोग मना करते हैं, तो उनके साथ मारपीट और इलेक्ट्रिक शॉक देकर प्रताड़ित किया जाता है. जिसके बाद पीड़ित अजय कुमार ने वीडियो शेयर वायरल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement