Advertisement

गाजीपुर: गंगा नदी में गई फुटबॉल निकालने में डूबे तीन दोस्त, तलाश कर रहे गोताखोर

फुटबॉल वापस लाने के लिए पहले एक किशोर पानी में गया. मगर, वह नदी में गहराई में जाने के कारण डूबने लगा. इसके बाद दो और किशोर अपने साथी को बचाने के लिए नदी में गए. दोस्त को बचाने में वह भी नदी में डूब गए. 

गंगा नदी में डूबे तीन दोस्त. गंगा नदी में डूबे तीन दोस्त.
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

गाजीपुर के कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार इलाके में शनिवार शाम 5 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. गंगा नदी के पत्थर घाट पर हादसा उस समय हुआ जब नदी के बीच में उभरे रेत के टीले पर पांच लड़के किशोर फुटबॉल खेल रहे थे. इसी दौरान जोरदार किक से चलते फुटबॉल पानी में चली गई.

फुटबॉल वापस लाने के लिए पहले एक किशोर पानी में गया. मगर, वह नदी में गहराई में जाने के कारण डूबने लगा. इसके बाद दो और किशोर अपने साथी को बचाने के लिए नदी में गए. दोस्त को बचाने में वह भी नदी में डूब गए. जबकि, उनके साथ मौजूद अन्य दो लड़के किसी तरह अपनी जान बचा सके. उन लोगों ने घटना की जानकारी अन्य लोगों को दी साथ ही पुलिस को भी दी. तब से डूबे हुए तीन लड़कों को तलाश की जा रही है. 

Advertisement

नदी में चली गई थी फुटबॉल

दरअसल, घटना शनिवार शाम 5 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के पत्थरघाट पर हुई है. 20 साल का किशन महादेवा, 18 साल का मुकेश यादव और 14 साल का सरफराज अपने दो अन्य साथियों के साथ गंगा नदी के बीच में उभरे रेत टीले पर फुटबॉल खेल रहे थे. यह सभी गाजीपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के बारा बंगला पीजी कॉलेज के पास के रहने वाले हैं. 

एक-दूसरे को बचाने में तीनों डूबे

खेल के दौरान किसी की तेज किक के कारण बॉल नदी में चली गई. बॉल निकालने के लिए नदी में उतरा एक लड़का डूबने लगे उसे बचाने के लिए दो अन्य लड़के भी नदी में उतरे. मगर, एक- दूसरे को बचाने में तीनों नदी में डूब गए. इन्हें बचाने गए दो अन्य लड़के भी डूबने लगे थे, लेकिन किसी तरह उन लोगों ने खुद को बचा लिया.

Advertisement

तलाश में लगाए गए गोताखोर

उन लोगों ने चिल्ला-चिल्ला कर मदद मांगी. मौके पर मौजूद मछुआरों ने डूबे हुए लड़कों की तलाश की. मगर तलाश नहीं कर सके. तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने पर गोराबाजार के गंगा घाट एडीएम ए.के सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारियों सहित पीड़ित परिवार भी पहुंचे हैं. गोताखोरों की टीम को तीनों लड़कों की तलाश में लगाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement