Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर के लिए 'भगवान' के तीन विग्रह तैयार, दिसंबर में एक मूर्ति होगी फाइनल

अयोध्या में राम मंदिर का काम अंतिम चरण में है. अगले साल 'रामलला' की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस साल के आखिर तक मंदिर का भूतल बनकर तैयार हो जाएगा. भगवान राम के तीन विग्रह लगभग तैयार हो गए हैं. इनमें एक विग्रह को अगले महीने तक फाइनल कर दिया जाएगा.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है.
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां मंदिर में स्थापित होने वाले रामलला की मूर्ति के तीन विग्रह लगभग तैयार हो गए हैं. अगले महीने यानी दिसंबर में तीन में से एक विग्रह का चयन हो सकता है. मंदिर में रामलला के 5 साल के बाल्य रूप का विग्रह स्थापित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अपने हाथों से भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.

Advertisement

अयोध्या के रामसेवक पुरम में इन तीनों विग्रहों का निर्माण चल रहा है. यह बिल्कुल आखिरी चरण में है. यानी फिनिशिंग टच दिया जा रहा है, लेकिन जिस जगह पर रामलला के तीनों विग्रह तैयार हो रहे हैं, वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं है. इन तीनों विग्रह में जो सर्वश्रेष्ठ होगा, उसका चयन गर्भ गृह में स्थापना के लिए किया जाएगा. यह चयन प्रक्रिया अगले माह होगी.

'कई प्रक्रियाओं से गुजरा शिला का चयन'

दरअसल, रामलला की मूर्ति बनाने के लिए पहले शिलाओं को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा. पिछले साल नेपाल की गंडकी नदी से एक शिला लाई गई थी, जिसकी पूरे रास्ते में पूजा-अर्चना की गई. बाद में यह शिला रामलला के विग्रह के लिए अयोग्य कर दी गई. फिर ओडिशा और महाराष्ट्र से भी शिलाएं चुनकर लाई गईं. बाद में उन्हें भी अमान्य कर दिया गया.

Advertisement

'चित्रकार वासुदेव के चित्र पर बनी सहमति'

आखिर में राजस्थान के मकराना की एक शिला और कर्नाटक की दो शिलाओं का चयन किया गया. इन्हीं तीन शिलाओं में से किसी एक से बनी भगवान रामलला की मूर्ति का चयन किया जाएगा. रामलला के जिस रूप का चयन किया गया है, वो 5 साल की उम्र के बाल्यकाल की भाव-भंगिमाओं वाला है. इसके लिए चित्रकार वासुदेव कामत के बनाए गए चित्र का चयन किया गया है.

पीएम मोदी की मौजूदगी में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

हाल ही में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया था कि तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा और प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगी. वहीं, राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज ने बताया कि 15 जनवरी से 24 जनवरी को अनुष्ठान होगा. हमारी ओर से PMO को पत्र लिखा गया और इस पर जवाब भी आ गया है. अब यह तय हो चुका है कि 22 तारीख को पीएम मोदी अयोध्या आएंगे, तो प्राण प्रतिष्ठा 22 तारीख को ही होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement