Advertisement

मेला देखकर बाइक से लौट रहा था परिवार, ट्रक की टक्कर से तीन की मौत, बाल-बाल बचा मासूम

पीलीभीत में सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक भमौरा गांव में चल रहे रामलीला का मेला देखने गए थे. देर रात बाइक सवार सभी लोग घर वापस लौट रहे थे. जैसे उनकी बाइक जनकपुरी चौराहे के पास पहुंची तभी भूसे से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत सड़क हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत ,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में एक मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तीनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

यह घटना गांव औरिया और जनकपुरी के बीच टनकपुर हाईवे पर बृहस्पतिवार रात हुई. जहां एक ट्रक की टक्कर से बाइक से होने पर पति-पत्नी समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई. दंपती का आठ महीने का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई.

सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत

बताया जा रहा है कि मृतक भमौरा गांव में चल रहे रामलीला का मेला देखने गए थे. देर रात बाइक सवार सभी लोग घर वापस लौट रहे थे. जैसे उनकी बाइक जनकपुरी चौराहे के पास पहुंची तभी भूसे से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें अजय कुमार (24), उनकी पत्नी सरोज (22)  व बहन सुमन (15) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया देर रात हुए सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई. 

Advertisement

डेढ़ साल का मासूम बाल-बाल बचा, अस्पताल में भर्ती

इस मामले पर सीओ प्रतीक दहिया का कहना है कि पीलीभीत में देर रात यह परिवार मेला देखकर घर वापस जा रहा था. उसी समय ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें युवक उसकी पत्नी और एक लड़की की मौके पर मौत हो गई और एक छोटा बच्चा इस हादसे में घायल है. बताया गया कि अजय की बहन सुमन की मंगनी बीते सप्ताह ही हुई थी. हादसे ने उनके परिवार की खुशियां छीन लीं हैं. हादसे से गांव के लोग भी स्तब्ध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement