Advertisement

ऑटो से डकैती करने निकले बदमाश, पुलिस ने रोका तो बढ़ाई स्पीड, मुठभेड़ के बाद हुए गिरफ्तार

नोएडा में पुलिस ने लूट के आरोपियों को एक कड़ी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब इन्हें रोका तब ये किसी घर में लूट का वारदात को अंजाम देने के लिए ही निकले थे.

ऑटो से डकैती करने निकले बदमाश, पुलिस से मुठभेड़ के बाद हुए गिरफ्तार (ai image) ऑटो से डकैती करने निकले बदमाश, पुलिस से मुठभेड़ के बाद हुए गिरफ्तार (ai image)
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

उत्तर प्रदेश की नोएडा में पुलिस ने लूट के आरोपियों को एक कड़ी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. चोरी में कथित संलिप्तता के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया.

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि पुलिस ने एक नर्सरी में एक चौकी के पास कुछ लोगों को एक ऑटो-रिक्शा में जाते हुए देखा. जब उन्होंने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो उसने अपने ऑटो की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने पीछा कर उन्हें घेर लिया लेकिन इतने में ऑटो रिक्शा में सवार लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. अवस्थी ने कहा, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उन पर गोलीबारी की और उनमें से एक 30 साल का सुरेंद्र घायल हो गया.

Advertisement

अन्य दो आरोपियों- 22 साल के रोहित  और 28 साल के अजयने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.अवस्थी ने कहा कि सुरेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रात में घरों में डकैती करने और फिर चोरी का माल बेचने के लिए जा रहे थे.अवस्थी ने बताया कि बुलंदशहर के रहने वाले सुरेंद्र के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डकैती और चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, कारतूस, 10,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा, एक सोने की अंगूठी, एक चांदी की बेल्ट, एक बैटरी इन्वर्टर और एलईडी टीवी आदि बरामद किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement