Advertisement

Noida Encounter: मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोर गिरफ्तार, एक बदमाश को लगी गोली

यूपी के नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश को पैर में गोली भी लगी है जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेंद्र, रोहित और अजय के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र बुलंदशहर का रहने वाला है और उस पर यूपी के कई जिलों में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पुलिस ने गुरुवार को एक मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. पुलिस उपायुक्त (ज़ोन-II) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने एक नर्सरी के पास चेकिंग के दौरान एक ऑटो-रिक्शा को रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपर्ट के मुताबिक पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की, तो ऑटो में सवार आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें 30 साल का सुरेंद्र घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसके अलावा, अन्य दो आरोपियों रोहित (22) और अजय (28) को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया. पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि वो रात के समय घरों में चोरी करते थे और उसी दौरान लूटा गया सामान बेचने जा रहे थे.

अवस्थी ने बताया कि सुरेंद्र बुलंदशहर का रहने वाला है और उस पर यूपी के कई जिलों में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, कारतूस, 10,000 रुपये नकद, एक ऑटो-रिक्शा, एक सोने की अंगूठी, एक चांदी की बेल्ट, बैटरी इन्वर्टर और एक एलईडी टीवी बरामद किया. फिलहाल पुलिस पूरे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement