Advertisement

आजमगढ़-वाराणसी हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तीन नेपाली श्रद्धालुओं की मौत, पांच घायल

आजमगढ़-वाराणसी हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन नेपाली श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. हादसा रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगांव गांव के पास हुआ. श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई. सभी मृतक नेपाल के रुपनदेही जिले के देवदह नगरपालिका के निवासी थे. ये कुल 35 लोग थे, जो पांच कारों में सवार होकर 15 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए आए थे, लौटते समय यह हादसा हुआ.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • आजमगढ़,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़-वाराणसी हाईवे पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन नेपाली श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. हादसा रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगांव गांव के पास हुआ. पुलिस के अनुसार, श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु नेपाल के रुपनदेही जिले के देवदह नगरपालिका के निवासी थे. ये कुल 35 लोग थे, जो पांच कारों में सवार होकर 15 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए आए थे, लौटते समय यह हादसा हुआ.

Advertisement

आजमगढ़ शहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेंद्र लाल ने बताया कि इस हादसे में 35 साल दीपा, उनके पति 45 वर्षीय गणेश और 40 वर्षीय गंगा की मौत हो गई. घायलों में कार चालक 21 साल के ऋतिक दुबे, 35 साल कोपिला देवकला देवी, 25 साल अविशंकर और 22 साल शुभम पोखरेल शामिल हैं.

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कार चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ, दो कारें आपस में टकराने के बाद डिवाइडर से जा भिड़ीं. घायलों को तत्काल इलाज के लिए गोरखपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement