Advertisement

बलरामपुर सड़क हादसे में तीन नेपाली नागरिकों की मौत, साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई थी एसयूवी

बलरामपुर जिले में वाराणसी जा रही एक एसयूवी साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में पलट गई. इस हादसे में तीन नेपाली नागरिकों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे का शिकार स्कॉर्पियो हादसे का शिकार स्कॉर्पियो
aajtak.in
  • बलरामपुर ,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में वाराणसी जा रही एक एसयूवी साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में पलट गई. इस हादसे में तीन नेपाली नागरिकों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों घायलों को इलाज के लिए बहराइच जिला अस्पताल ले जाया गया है. 

तुलसीपुर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) बृज नंदन राय ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार देर शाम जरवा थाना क्षेत्र में हुई, जब नेपाल के डांग जिले से चालक सहित 10 लोगों को लेकर वाहन वाराणसी जा रहा था.  

Advertisement

अधिकारी ने बताया, "नागई बसैडीह गांव के पास साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया.  वाहन पलट गया, जिससे प्रवीर खत्री (70) की तत्काल मौत हो गई." छह अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. 

बलरामपुर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि युवराज (38) और धनबली (80) की इलाज के दौरान मौत हो गई और बाकी चार की हालत गंभीर है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नेपाल के डांग से स्कॉर्पियो सवार तीर्थयात्री वाराणसी जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी बलरामपुर में एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में खाई में जा गिरी. हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, तीन लोगों की मौत हो गई. चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने नेपाल में उनको परिजनों को सूचित कर दिया है.  

इनपुट- सुजीत कुमार शर्मा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement