Advertisement

बरेली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में तीन बाइक सवारों की मौत

यूपी के बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में तीन बाइक सवारों की उससे टक्कर हो गई जिसमें उनकी जान चली गई. इस हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • बरेली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना तब हुई जब तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई. हादसे में घायल तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कैसे हुआ हादसा?

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, मृतकों की पहचान मनीष शर्मा (40), नुकटा प्रसाद (38) और जितेंद्र (32) के रूप में हुई है. ये तीनों हाफिजगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे और शुक्रवार रात बरेली में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ऋठौरा जा रहे थे.

Advertisement

बाइक चला रहे नुकटा प्रसाद ने जब एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, तो नियंत्रण खो बैठा. तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सामने से आ रही एक कार से टकरा गई, जिससे तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

हाफिजगंज थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उस कार की पहचान करने की कोशिश कर रही है जिससे बाइक टकराई थी.

इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement