Advertisement

शादी से लौट रहे दंपति को बोलेरो ने मारी टक्कर, बच्ची समेत चली गई तीन लोगों की जान

उत्तर प्रदेश के बांदा में शादी समारोह से लौट रहे एक दंपति की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना में उनकी 8 महीने की बच्ची की भी जान चली गई. जब दंपति बाइक से लौट रहे थे उसी दौरान एक सरकारी गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके बाद पति की मौके पर मौत हो गई जबकि महिला और बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में तीन की मौत सड़क हादसे में तीन की मौत
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक भीषण सड़क हादसे में 8 महीने की बच्ची समेत एक दंपति की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बांदा के खनिज इंस्पेक्टर की तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी जिसमें पति की मौके पर मौत हो गयी, वहीं पत्नी और उनकी दुधमुंही बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गई.

Advertisement

तीनों मृतक मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं और वो बांदा में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शवों को देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई. 

मामला बिसंडा थाना इलाके के अलिहा गांव का है जहां शनिवार रात एक बाइक सवार दंपति अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर छतरपुर के गौरिहार लौट रहे थे. 

अचानक रास्ते मे खनन अधिकारी की बोलेरो गाड़ी ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे पति रज्जू की मौके पर मौत हो गयी, वहीं पत्नी अनीता और 8 महीने की बच्ची मिष्ठी बुरी तरह घायल हो गयी. 

ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान महिला और उसकी बच्ची की मौत हो गई. महिला के पति की मौत पहले ही हो गई थी. पुलिस ने खनिज इंस्पेक्टर की बोलेरो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. 

Advertisement

पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात थाना बिसंडा के अलिहा में एक बोलेरो और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमे दंपति समेत गोद में बैठी बच्ची की भी मौत हो गई. तीनों मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और किसी शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement