Advertisement

Meerut: 6 बाइक, 3 ट्रैक्टर के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार, महंगी शराब पीने के लिए करते थे वारदात

मेरठ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल चोरी कर उनके इंजन और चेसिस नंबरों को हटाकर इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी बागपत, बड़ौत के रहने वाले हैं. तीनों चोरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी खनन का गैरकानूनी काम करते थे.

ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार (फोटो-आजतक) ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

मेरठ पुलिस और सर्विलांस टीम ने ट्रैक्टर- ट्रॉली और मोटरसाइकिल चोरी कर उनके इंजन और चेसिस नंबरों को हटाकर इस्तेमाल करने वाले गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को 3 ट्रैक्टर, 6 मोटरसाइकिल और 2 तमंचे और एक चाकू मिला है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है. 

एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि जनपद में अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में पुलिस जानी क्षेत्र के तिकड्डा मार्ग पर बृहस्पतिवार की रात वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को एक ट्रैक्टर पर सवार तीन शख्स बहरामपुर गांव की तरफ से आते दिखाई दिए.

Advertisement

पुलिस को देखकर तीनों ट्रैक्टर सवार युवक ट्रैक्टर छोड़कर खेतों से भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया. जांच के दौरान पता चला कि यह अपराधी ट्रैक्टर ट्रॉली और मोटरसाइकिल चोरी कर उनके इंजन और चेसिस नंबर को मिटा कर इस्तेमाल करते थे. इनके नाम सुशील, शिवम और विकास हैं.

पकड़े गए तीनों आरोपी बागपत, बड़ौत के रहने वाले हैं. वहीं बाइकों को उन्होंने मेरठ और बागपत क्षेत्र से चोरी किया था. बताया जा रहा है कि तीनों चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी खनन का गैरकानूनी काम करते थे. खनन के काम से कमाए गए रुपये को वह मंहगी शराब पीने में खर्च करते थे.अब  उनसे पूछताछ की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement