Advertisement

दुपट्टे से कसा गला, नाक से निकलता खून... उन्नाव में हाइवे किनारे महिला और बच्ची की लाश मिलने से सनसनी

उन्नाव में लखनऊ-आगरा नेशनल हाइवे किनारे एक महिला और बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मंच गया. पुलिस मृतक महिला और बच्ची की शिनाख्त में जुटी हुई है. महिला का गला दुपट्टे से कसा हुआ था. 

उन्नाव: हाइवे किनारे मिली लाश उन्नाव: हाइवे किनारे मिली लाश
सूरज सिंह
  • उन्नाव ,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा नेशनल हाइवे किनारे एक महिला और बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, उन्नाव पुलिस मृतक महिला और बच्ची की शिनाख्त में जुटी हुई है. महिला का गला दुपट्टे से कसा हुआ था. 

ये पूरा मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के तारा सराय लखनऊ-आगरा नेशनल हाइवे का है, जहां सड़क किनारे सर्विस रोड पर एक अज्ञात महिला और बच्ची का शव पड़ा मिला. मृतक महिला का गला दुपट्टे से कसा हुआ था और उसके नाक से खून आ रहा था. साथ ही एक बच्ची का शव भी झाड़ियों में उसके बगल में पड़ा हुआ था. बच्ची के गले में निशान होने से गला कस कर उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. 

Advertisement
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

खबर मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है. मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जताई है कि हाइवे किनारे किसी ने अंधेरे का फायदा उठाकर उनकी हत्याकर शव को सर्विस रोड किनारे फेंक दिया है. 

वहीं, इस मामले में सीओ हसनगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना हसनगंज पुलिस को सूचना मिली थी की तारा सराय लखनऊ-आगरा हाइवे किनारे सर्विस रोड पर एक 25 वर्षीय महिला और एक 5 वर्षीय बच्ची का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला और बच्ची की शिनाख्त की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

Advertisement

पहली नजर में ये साफतौर पर हत्या का मामला का लग रहा है. हालांकि, हत्या किसने और क्यों की, इसका जवाब मिलना बाकी है. सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement