Advertisement

नोएडा में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में मासूम की मौत, फरार हुआ आरोपी

यूपी के नोएडा में एक शादी कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई. बलवीर सिंह के घर से बारात निकाली जा रही थी. बारात में मौजूद हैप्पी नाम के युवक ने अचानक हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. उसी समय विकास शर्मा का परिवार अपने घर की बालकनी से शादी समारोह देख रहा था. तभी एक गोली हवा में चलने के बजाय सीधे उनके मासूम बेटे को जा लगी. बच्चे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • नोएडा ,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा रविवार रात करीब 10 बजे हुआ, जब बलवीर सिंह के घर से बारात निकाली जा रही थी. बारात में मौजूद हैप्पी नामक युवक, जो खुद को दूल्हे के गांव का निवासी बता रहा था, उसने अचानक हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

उसी समय विकास शर्मा का परिवार अपने घर की बालकनी से शादी समारोह देख रहा था. तभी एक गोली हवा में चलने के बजाय सीधे उनके मासूम बेटे को जा लगी. गंभीर रूप से घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि आरोपी हैप्पी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.

इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग पर सख्त रोक लगाई जानी चाहिए ताकि इस तरह के हादसे दोबारा न हों. पुलिस ने भी अपील की है कि हर्ष फायरिंग गैरकानूनी है और जो भी इस तरह की हरकत करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement